आगर मालवा। बारिश से हुई बर्बाद फसल के मुआवजे सहित अपनी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बाबू चंदशेखर मालवीय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन से पूर्व किसान संघ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में सोयाबीन की फसल पीलेपन व अफलन के कारण खराब हो चुकी है. इसका मुआवजा दिया जाए, साल 2018 में खराब हुई फसल का बीमा दिया जाए. प्रदेश में मक्का व तिल की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए. किसानों को 14 घंटे थ्री फेस बिजली उपलब्ध कराई जाए. बलराम तालाब योजना चालू की जाए. मुख्यमंत्री स्थाई विद्युत पंप कनेक्शन योजना इसी माह से शुरू की जाए. सभी जिलों में कृषि महाविद्यालय खोला जाए. इसी प्रकार अन्य कई मांगे ज्ञापन के माध्यम से की गई है. इस अवसर पर किसान नेता डूंगरसिंह सिसोदिया, रामनारायण तेजरा, प्रमोद जोशी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.