भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को चुनौती देते हुए कहा कि, वह धर्म के मामले में राहुल गांधी से बहस करके देखें. 12 साल में बीजेपी ने राहुल गांधी की जो गलत इमेज बनाने की कोशिश की. इस यात्रा के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है. असली राहुल गांधी लोगों के सामने हैं.
राहुल गांधी को धर्म का ज्यादा ज्ञान: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन आगर मालवा जिले के सोयतकलां में पत्रकारों से कहा, मैं बीजेपी, आरएसएस और वीएचपी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे मीडियाकर्मियों के सामने धर्म और अध्यात्म के मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ बैठ जाएं और बहस कर लें. उन्होंने कहा कि चर्चा से साबित होगा कि राहुल को बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों की तुलना में धर्म और अध्यात्म का अधिक ज्ञान है.
कमलनाथ की बीजेपी को चुनौती: कमलनाथ ने यह भी कहा कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में संविधान और संस्कृति को बचाना है. उन्होंने कहा कि, यात्रा ने 23 नवंबर को पहली बार किसी हिंदी भाषी क्षेत्र मध्य प्रदेश में प्रवेश किया और राज्य में इसे लोगों से भारी समर्थन मिला है. कमलनाथ ने कहा, भीड़ देखकर मुझे ताजुब्ब हुआ. राज्य के सुदूर इलाकों से जो लोग आ रहे हैं, हमने उन्हें आने के लिए आदेश नहीं दिया है. यह इस यात्रा की सफलता को साबित करता है.’
भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा जन समर्थन: पिछले 12 साल से राहुल गांधी की छवि पर सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि, इस यात्रा ने लोगों के बीच राहुल गांधी की छवि को सुधारने में मदद की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती थी कि यात्रा केरल में ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन उसे हर जगह भारी जन समर्थन मिल रहा है और लोग राहुल के प्रति अपना प्यार जताने खुद आ रहे हैं.
26 नवंबर को खत्म होगी भारत जोड़ो यात्रा: कमलनाथ ने कहा कि यात्रा को मध्य प्रदेश के लोगों, विशेष रूप से आम आदमी, महिलाओं और बच्चों से भारी समर्थन मिला है. इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि एक संभावना है कि गांधी देश में "पूर्व से पश्चिम" तरफ एक और यात्रा शुरू कर सकते हैं. राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से यात्रा, एक जन संपर्क पहल शुरू की. पैदल मार्च अगले महीने के अंत तक जम्मू और कश्मीर पहुंचेगी और वहां समाप्त होगी. राहुल गांधी ने खुद कहा कि उनकी इस यात्रा को मध्य प्रदेश में विशेष रूप से इंदौर में भारी समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गांधी ने किसानों, छोटे उद्योगपतियों, दुकान मालिकों, महिलाओं, दिव्यांगों, बुनकरों, आदिवासियों, दलितों, सफाई कर्मियों समेत अन्य लोगों से बातचीत की.
राहुल को बीजेपी ने बताया चुनावी हिंदू: दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने ओंकारेश्वर और महाकाल के दर्शन किए. जय सियाराम का नारा लगवाकर उसकी व्याख्या अपने अंदाज में की थी. नर्मदा आरती की, इस पर बीजेपी उन्हें चुनावी हिंदू कह रही है. जिसके जवाब में कमलनाथ ने बीजेपी, आरएसएस और विहिप को सीधी चुनौती दी है. मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने राज्य में यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया.
(पीटीआई)