आगर-मालवा। चुनावी समर में एक तरभ जहां बीजेपी कमलनाथ को उनके बयान पर घेर रही है, वहीं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का मदरसों को लेकर दिए बयान और मंत्री बिसाहूलाल के बयान पर बीजेपी भी मीडिया के घेरे में आ रही है. आगर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी दोनों मंत्रियों को लेकर सवाल दागे गए, जिस पर वीडी शर्मा ने दोनों मंत्रियों का बचाव करते नजर आए.
उषा ठाकुर का बचाव
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के मदरसों से आतंकवादी निकलने वाले बयान पर वीडी शर्मा ने बचाव करते हुए कहा कि मदरसों से आतंकवादी निकलने के पीछे भावना यह है कि उन्हें वहां जिस प्रकार की शिक्षा दी जाती है, उससे वह गलत रास्ते पर जाते हैं, इसके प्रमाण भी है. यह बात सभी मदरसों के लिए नहीं है. हम चाहते है कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले लेकिन उन्हें केवल तबलीगी शिक्षा देंगे तो वहां से इस प्रकार की गतिविधि वाले ही निकलेंगे.
ये भी पढ़े- मदरसों में पढ़ते हैं आतंकी, बंद होनी चाहिए सरकारी मदद: मंत्री
मंत्री बिसहलाल के बयान को बताया ट्राइबल भाषा में सामान्य
मंत्री बिसाहू लाल सिंह के आपत्तिजनक बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि उनकी तरफ की ट्राइबल भाषा में इसे सामान्य माना जाता है. लेकिन मैंने तत्काल इस पर एक्शन लिया और उनसे माफी मांगने को कहा है. मैंने उनसे कहा कि भले ही उनकी तरफ यह सामान्य बोल हो लेकिन महिलाओं के लिए ये शब्द उपयोग नहीं किये जा सकते हैं.
ये भी पढ़े- कमलनाथ के बाद अब मंत्री के बिगड़े बोल, कांग्रेस नेता की पत्नी को लेकर कही ये बात
कांग्रेस को बताया कमलनाथ प्राइवेट लिमिटेड
मध्यप्रदेश कांग्रेस को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं है, वह तो कमलनाथ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. कांग्रेस में दो फाड़ है उनके नेता दिग्विजय सिंह दिखाई नहीं देते, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह दिखाई नहीं देते. कमलनाथ के नेतृत्व में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है.
दिग्विजय को बताया जयचंदो का जयचंद
दिग्विजय सिंह को जयचंद वाले सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह हर अच्छे काम के प्रमाण मांगते है. हमारे देश पर आतंकवादी हमला करने वालों पर जब सर्जिकल स्ट्राइक की जाती है तो दिग्विजय सिंह प्रमाण मांगते है. हर जगह वे टांग अड़ाते हैं. वह जयचंद नहीं जयचंदों के भी जयचंद हैं.