आगर मालवा। जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों तथा अन्य स्थानों पर हो रहे अवैध खनन को लेकर कलेक्टर ने सख्ती बरतने की बात कही है. कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन खनन माफियाओं को लेकर काफी सख्ती बरतेगी. जिले के सभी संबंधित विभागों, राजस्व अमले व थाना प्रभारियों को अवैध खनन पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है.
बता दें कि ईटीवी भारत ने ग्राम निपानिया में एक व्यापारी द्वारा किये जा रहे अवैध खनन को लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रसारित की थी. उसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड़ पर आ गए.
निपानिया में हो रहा था अवैध खनन
पिछले दिनों ग्राम निपानिया बैजनाथ में मंडी व्यापारी द्वारा अपने वेयरहाउस में भराव के लिए अवैध रुप से खनन किया जा रहा था. अवैध खनन के दौरान ईटीवी भारत की टीम मौके पर पंहुची थी. उस समय खनन माफिया मौके से भाग खड़े हुए थे. जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया. हालांकि निपानिया बेजनाथ में खनन माफिया नदारद रहे. वहीं टीम ने सुसनेर तथा पिपलोन में जरूर खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है.