आगर। कलेक्टर संजय कुमार ने जिले वासियों से आगामी 25 मई को ईद उल फितर का त्योहार अपने घरों पर रहकर मनाने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण का दौर है. भारत सरकार द्वारा वायरस से आमजनता के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है.
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना बहुत जरूरी है. एक-दूसरे से दूरी बनाकर ही इस वायरस की चेन को खत्म किया जा सकता है. इसलिए त्योहार के दौरान लॉकडाउन का पालन किया जाए, कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो, किसी प्रकार का सामूहिक आयोजन न करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सतर्कता रखते हुए मस्जिदों और ईदगाहों पर सामूहिक नमाज नहीं होगी, समाज जन अपने घरों पर रहकर नमाज अदा करें. उक्त अपील गुरूवार को शहरकाजी के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा की गई है.
कलेक्टर ने उपस्थित शहरकाजी वसिउद्दीन और मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर कहा कि अपने स्तर से भी समाज जनों को जागरूक करें. इस समय कोरोना वायरस से आमजनता को बचाना बहुत जरूरी है, इसके लिए सोशल दूरी का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने की व्यवस्था की जा रही है, समय-समय पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया जाएगा.