ETV Bharat / state

Aagar Malwa Baijnarh Sawari: बाबा बैजनाथ पूरे लाव-लश्कर और राजसी ठाट-बाट के साथ दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले - आगर मालवा में नगराधिपति बाबा बैजनाथ

मध्यप्रदेश के आगर मालवा में नगराधिपति बाबा बैजनाथ पूरे लाव-लश्कर और राजसी ठाट-बाट के साथ शहरवासियों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान पूरा सवारी मार्ग दुल्हन की तरह सजाया गया था. पूरे मार्ग में लोगों ने शाही सवारी पर पुष्पवर्षा की. इस दौरान जिले के गांवों से भी बड़ी संख्या में शिव भक्त सवारी में शामिल हुए.

Aagar Malwa Baba Baijnath shahi sawari
बाबा बैजनाथ की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकले
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 1:18 PM IST

बाबा बैजनाथ की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकले

आगर मालवा। सावन के अंतिम सोमवार को नगराधिपति बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर दिव्य दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले तो हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. मंदिर प्रांगण से शाही सवारी प्रारंभ हुई. सवारी मार्ग में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा शहर बाबा बैजनाथ की अगवानी में आ गया. दुल्हन की तरह सजे सवारी मार्ग में भक्त बाबा बैजनाथ की एक झलक पाने के लिए पलक-पावड़े बिछाकर लोग आतुर दिखे. लोग घरों की छतों व गैलेरी एवं मार्ग के दोनों और खड़े होकर फूलों की वर्षा करते रहे.

जेलकर्मियों ने गार्ड आफ ऑनर दिया : शाही सवारी का पूरे मार्ग में स्वागत किया. इस दौरान शिवभक्त झूमते हुए भोले के रंग में रंग गए. शाही सवारी बाबा बैजनाथ मंदिर प्रांगण से दोपहर 1:30 बजे प्रारंभ हुई. इसके पूर्व सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, विधायक आगर विपिन वानखेड़े, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह द्वारा पूजन किया गया. इसके बाद बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले. शाही सवारी के जिला जेल के सामने पहुंचने पर जेलकर्मियों द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑनर दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एक लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन : शाही सवारी लगभग शाम 5 बजे छावनी नाका पहुंची, जहां बैंड बाजे, ढोल-तासे की अगवानी की गई. इस दौरान एक लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालु मौदूज रहे. जिले के गांवों एवं शहर से आई झंडा मंडली, भजन मंडली, अखाड़ा दल एवं झांकियां सवारी के साथ जुड़ गईं. अखाड़ा दल एक से एक हैरतंगेज करतब दिखाते हुए सवारी मार्ग पर आगे-आगे चले. शाही सवारी छावनी नाका से छावनी झंडा चौक रातडिया तालाब रोड़ नाना बाजार सराफा बाजार अस्पताल चौराहा होते हुए देर रात्रि कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेगी.

बाबा बैजनाथ की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकले

आगर मालवा। सावन के अंतिम सोमवार को नगराधिपति बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर दिव्य दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले तो हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. मंदिर प्रांगण से शाही सवारी प्रारंभ हुई. सवारी मार्ग में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा शहर बाबा बैजनाथ की अगवानी में आ गया. दुल्हन की तरह सजे सवारी मार्ग में भक्त बाबा बैजनाथ की एक झलक पाने के लिए पलक-पावड़े बिछाकर लोग आतुर दिखे. लोग घरों की छतों व गैलेरी एवं मार्ग के दोनों और खड़े होकर फूलों की वर्षा करते रहे.

जेलकर्मियों ने गार्ड आफ ऑनर दिया : शाही सवारी का पूरे मार्ग में स्वागत किया. इस दौरान शिवभक्त झूमते हुए भोले के रंग में रंग गए. शाही सवारी बाबा बैजनाथ मंदिर प्रांगण से दोपहर 1:30 बजे प्रारंभ हुई. इसके पूर्व सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, विधायक आगर विपिन वानखेड़े, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह द्वारा पूजन किया गया. इसके बाद बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले. शाही सवारी के जिला जेल के सामने पहुंचने पर जेलकर्मियों द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑनर दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एक लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन : शाही सवारी लगभग शाम 5 बजे छावनी नाका पहुंची, जहां बैंड बाजे, ढोल-तासे की अगवानी की गई. इस दौरान एक लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालु मौदूज रहे. जिले के गांवों एवं शहर से आई झंडा मंडली, भजन मंडली, अखाड़ा दल एवं झांकियां सवारी के साथ जुड़ गईं. अखाड़ा दल एक से एक हैरतंगेज करतब दिखाते हुए सवारी मार्ग पर आगे-आगे चले. शाही सवारी छावनी नाका से छावनी झंडा चौक रातडिया तालाब रोड़ नाना बाजार सराफा बाजार अस्पताल चौराहा होते हुए देर रात्रि कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.