ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीत कर घर लौटा युवक, पुष्पवर्षा और तालियों से हुआ स्वागत - corona positive cases of agar

कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर आगर के पायली गांव पहुंचा, जहां उसका प्रशासन और ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा और तालियां बजाकर स्वागत किया.

a corona positive patient after recovery reaches payali village of agar
कोरोना से जंग लड़कर घर लौटा व्यक्ति
author img

By

Published : May 6, 2020, 1:20 PM IST

आगर। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने गांव लौट आया. युवक को प्रशासन ने एंबुलेंस के जरीए उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज से घर पहुंचाया. ग्रामवासियों और जिला प्रशासन ने घर पहुंचने पर युवक का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया है.


बता दें कि, 9 अप्रैल को उक्त युवक झालावाड से अपनी बेटी की मौत हो जाने के बाद अपने गांव पायली लौटा था. प्रशासन को जानकारी लगने पर उक्त युवक का सैम्पल लिया गया. 15 अप्रैल को इसकी पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद इसे उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज में रेफर किया गया था. जहां 19 दिन रहने के बाद स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौटा है.

मंगलवार को आगर जिलें के अन्य मरीजों के साथ ही पायली के उक्त युवक को भी लाया गया, जो कोरोना से जंग जीतकर अपने घर मंलगवार की रात्रि में लौटा है. इस दौरान सचिव रामलाल बगड़ावत, सहायक सचिव विनोद पाटीदार, पुलिस विभाग की पूरी टीम, रामप्रसाद पाटीदार, हरि सिंह अहिरवार, दिनेश कुमार, देवकरण रक्षा समिति सदस्य कैलाश मालवीय राहुल पाटीदार, ईश्वर सिंह भिलाला, स्वास्थ्य विभाग की टीम नलखेड़ा के राजस्व विभाग सहित ग्रामीणों ने ताली बजाकर मांगीलाल का अभिवादन किया.

आगर। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने गांव लौट आया. युवक को प्रशासन ने एंबुलेंस के जरीए उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज से घर पहुंचाया. ग्रामवासियों और जिला प्रशासन ने घर पहुंचने पर युवक का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया है.


बता दें कि, 9 अप्रैल को उक्त युवक झालावाड से अपनी बेटी की मौत हो जाने के बाद अपने गांव पायली लौटा था. प्रशासन को जानकारी लगने पर उक्त युवक का सैम्पल लिया गया. 15 अप्रैल को इसकी पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद इसे उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज में रेफर किया गया था. जहां 19 दिन रहने के बाद स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौटा है.

मंगलवार को आगर जिलें के अन्य मरीजों के साथ ही पायली के उक्त युवक को भी लाया गया, जो कोरोना से जंग जीतकर अपने घर मंलगवार की रात्रि में लौटा है. इस दौरान सचिव रामलाल बगड़ावत, सहायक सचिव विनोद पाटीदार, पुलिस विभाग की पूरी टीम, रामप्रसाद पाटीदार, हरि सिंह अहिरवार, दिनेश कुमार, देवकरण रक्षा समिति सदस्य कैलाश मालवीय राहुल पाटीदार, ईश्वर सिंह भिलाला, स्वास्थ्य विभाग की टीम नलखेड़ा के राजस्व विभाग सहित ग्रामीणों ने ताली बजाकर मांगीलाल का अभिवादन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.