आगर। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने गांव लौट आया. युवक को प्रशासन ने एंबुलेंस के जरीए उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज से घर पहुंचाया. ग्रामवासियों और जिला प्रशासन ने घर पहुंचने पर युवक का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया है.
बता दें कि, 9 अप्रैल को उक्त युवक झालावाड से अपनी बेटी की मौत हो जाने के बाद अपने गांव पायली लौटा था. प्रशासन को जानकारी लगने पर उक्त युवक का सैम्पल लिया गया. 15 अप्रैल को इसकी पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद इसे उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज में रेफर किया गया था. जहां 19 दिन रहने के बाद स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौटा है.
मंगलवार को आगर जिलें के अन्य मरीजों के साथ ही पायली के उक्त युवक को भी लाया गया, जो कोरोना से जंग जीतकर अपने घर मंलगवार की रात्रि में लौटा है. इस दौरान सचिव रामलाल बगड़ावत, सहायक सचिव विनोद पाटीदार, पुलिस विभाग की पूरी टीम, रामप्रसाद पाटीदार, हरि सिंह अहिरवार, दिनेश कुमार, देवकरण रक्षा समिति सदस्य कैलाश मालवीय राहुल पाटीदार, ईश्वर सिंह भिलाला, स्वास्थ्य विभाग की टीम नलखेड़ा के राजस्व विभाग सहित ग्रामीणों ने ताली बजाकर मांगीलाल का अभिवादन किया.