आगर। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर हैं, शुक्रवार को आगर जिले के सुसनेर में एक बुजुर्ग नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बहने लगे, जिन्हें समय रहते पुलिया के छोर पर खड़े दो युवकों ने नदी में कूदकर बचा लिया.
आगर: पुल पार करते वक्त नदी में बहा बुजुर्ग, दो युवाओं ने बचाई जान - दो युवाओं
आगर जिलें के सुसनेर में शुक्रवार की शाम को कंठाल नदी पर बनी बामनियाखेडी पुलिया को पार करते समय एक 60 साल का बुजुर्ग बह गया, जिससे छोर पर खडे दो युवकों ने कूदकर किसी तरह उसकी जान बचाई
नदी पार करते हुए बहा 60 साल का वृद्ध
आगर। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर हैं, शुक्रवार को आगर जिले के सुसनेर में एक बुजुर्ग नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बहने लगे, जिन्हें समय रहते पुलिया के छोर पर खड़े दो युवकों ने नदी में कूदकर बचा लिया.
Intro:आगर-मालवा। आगर जिलें के सुसनेर में शुक्रवार की शाम साढे 5 बजे के लगभग कंठाल नदी पर बनी बामनियाखेडी पुलिया को पार करते समय एक व्यक्ति बह गया। तुरन्त पुलिया के छोर पर खडे दो युवाओं नदी में कुदकर 60 वर्षीय वृद्ध की जान बचाई।Body:नदी से बाहर निकालते ही वृद्ध को 100 डायल की मदद से सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां बीएमओ डॉक्टर कुलदीपसिंह राठौर ने उसका प्राथमिक इलाज किया। कर उसे अस्पताल में भर्ती किया है।
Conclusion:डायल 100 के सुरेन्द्र यादव ने बताया कि वृद्ध का नाम सरदारसिंह पिता करणसिंह है जिसकी उम्र 60 वर्ष के लगभग है। यह नाना देहरीया के निवासी है। जो सुसनेर से अपने गांव जा रहे थे। पुलिया पार करते समय नदी में बह गए थे जिन्है पुलिया के समीप रहने वाले सादाब अली और इरशाद शाह ने नदी में कुदकर बचाया है। वृद्ध के सिर पर चोट आई है। अस्पताल में इलाज करवाया गया है।
विजुअल- नदी में से बहार निकालकर लाते हुवे युवा।
सुसनेर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग।
Conclusion:डायल 100 के सुरेन्द्र यादव ने बताया कि वृद्ध का नाम सरदारसिंह पिता करणसिंह है जिसकी उम्र 60 वर्ष के लगभग है। यह नाना देहरीया के निवासी है। जो सुसनेर से अपने गांव जा रहे थे। पुलिया पार करते समय नदी में बह गए थे जिन्है पुलिया के समीप रहने वाले सादाब अली और इरशाद शाह ने नदी में कुदकर बचाया है। वृद्ध के सिर पर चोट आई है। अस्पताल में इलाज करवाया गया है।
विजुअल- नदी में से बहार निकालकर लाते हुवे युवा।
सुसनेर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग।