आगर मालवा। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, रोजाना चौकाने वाले नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. वहीं एक बार फिर एक ही दिन में 10 नए मरीज सामने आएं हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 129 हो गई है.
बता दे की, नए मामलों में 5 मामले आगर के हैं, जिनमे माधवगंज, नाना बाजार, कुम्हार मोहल्ला और गोपाल मंदिर क्षेत्र के मरीज हैं. वहीं 4 मरीज नलखेड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों के हैं और एक मरीज ग्राम खेलागांव का मिला है. सभी मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 129 है, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है, 89 ठीक हो चुके है और 34 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.