नई दिल्ली : भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगा. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है. न्यूजीलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से पीटने के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी के दिग्गज क्रिकेटर पाकिस्तान टीम को कोस रहे हैं.
पाकिस्तान टीम पर तिलमिलाए पूर्व क्रिकेटर
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में शिकस्त दे दी है और वो सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. भारत मंगलवार को होने वाले आखिरी वनडे में जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगा. न्यूजीलैंड को भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपने ही खिलाड़ियों पर तिलमिलाए हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टीम के कप्तान बाबर आजम तो खूब खरी-खोटा सुनाई है.
दानिश कनेरिया ने साधा बाबर पर निशाना
पाकिस्तानी के दिग्गज क्रिकेटर अपनी टीम को कोस रहे हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में शिकस्त दी है और वो सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. भारत मंगलवार को होने वाले आखिरी वनडे में जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगा. न्यूजीलैंड को भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपने ही खिलाड़ियों पर तिलमिलाए हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टीम के कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधा है.
बल्लेबाज नहीं ले रहे जिम्मेदारी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना की. उन्होंने टीम के बल्लेबाजों को हार के लिए जिम्मदार ठहराया. दानिश कनेरिया ने कहा,' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी टी20 कप्तानी के बारे में सोचना होगा. बाबर आजम से कप्तानी लेने के बाद किसे कप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी. दानिश ने ये भी कहा कि पाकिस्तान टीम वनडे में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर रही है.
अपनी पिचों पर हार रहा पाकिस्तान
बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं. कोई खिलाड़ी मैच नहीं जिता रहा. पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी ही पिचों पर हार रहे हैं. पूर्व स्पिनर ने भारत की तारीफ करत हुए कहा. 'भारत ने अपनी होम कंडीशन का बेहतरीन फायदा उठा रहा है. दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम के पास तीसरे वनडे मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका है.