कोलंबो : 26 जुलाई से प्रेमदास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रही बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम बांग्लादेश कोलंबो पहुंच चुकी है. उनके लिए श्रीलंका ने कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया है. आपको बता दें कि इसी साल कोलंबो में ईस्टर के दिन घातक हमले हुए थे जिसके बाद पहली बार कोई बाहर की टीम वहां पहुंची है.
इस हमले में लगभग 250 लोग मारे गए थे. ये हमले होटल और चर्च में 21 अप्रैल 2019 को हुए थे जिसके बाद से ही वहां एमरजेंसी लगी हुई है. अब जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम वहां पहुंची है, तब होटल में सुरक्षा बल तैनात है.
-
Bangladesh National Team Arrived in the country this evening. They will play 03 ODI games vs Sri Lanka. #SLvBAN pic.twitter.com/OPlYl46TE9
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bangladesh National Team Arrived in the country this evening. They will play 03 ODI games vs Sri Lanka. #SLvBAN pic.twitter.com/OPlYl46TE9
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2019Bangladesh National Team Arrived in the country this evening. They will play 03 ODI games vs Sri Lanka. #SLvBAN pic.twitter.com/OPlYl46TE9
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2019
यह भी पढ़ें- WI दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रीलंका को लगा था कि उस हमले के बाद न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम होगी जो उनके देश में आएगी. लेकिन अब न्यूजीलैंड अगले महीने दो टेस्ट मैच और चीन टी-20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका आएगी.
न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट 14 अगस्त को गाले में और दूसरा टेस्ट 22 अगस्त को कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 31 अगस्त, 2 सितंबर और 6 सितंबर को टी-20 मैच खेले जाएंगे.