लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन ने रविवार को अपनी त्वचा बायोप्सी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी इसके 'अंतिम' परिणाम सामने नहीं आए हैं. अभिनेता पहले भी त्वचा कैंसर से पीड़ित रह चुके हैं और इसी बीमारी का उन्हें फिर से खतरा पैदा हो गया है.पूर्व में, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता (52) की नाक पर त्वचा कैंसर हो गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें :'कईसे कलईया थमाई पिया' सॉग में मोनालिसा-पवन सिंह का रोमांटिक सीन हो रहा वायरल
हालांकि, जैकमैन ने कहा कि उनके डॉक्टर उनकी स्थिति को लेकर 'चिंतित नहीं' हैं.जैकमैन 'एक्स-मैन' 'लोगन' और 'लेस मिजरेबल्स' फ़िल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं.