ETV Bharat / sitara

ह्यू जैकमेन ने कहा: त्वचा बायोप्सी के परिणाम पूरी तरह स्पष्ट नहीं, दोबारा कराऊंगा जांच - actor hugh jackman

हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन ने रविवार को अपनी त्वचा बायोप्सी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी इसके 'अंतिम' परिणाम सामने नहीं आए हैं.

दोबारा कराऊंगा जांच
दोबारा कराऊंगा जांच
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:21 PM IST

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन ने रविवार को अपनी त्वचा बायोप्सी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी इसके 'अंतिम' परिणाम सामने नहीं आए हैं. अभिनेता पहले भी त्वचा कैंसर से पीड़ित रह चुके हैं और इसी बीमारी का उन्हें फिर से खतरा पैदा हो गया है.पूर्व में, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता (52) की नाक पर त्वचा कैंसर हो गया था.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह लगभग दो महीने में शूटिंग पूरी करने के बाद दोबारा जांच कराएंगे. जैकमैन ने एक छोटा वीडियो साझा करते हुए लिखा, ' बायोप्सी के बारे में जानकारी- इसका पूरी तरह से परिणाम सामने नहीं आया है. इसका मतलब है कि कुछ कमी रह गई है, बुरी से बुरी खबर-बेसल सेल कार्सिनोमा (त्वचा कैंसर) की हो सकती है. इसलिए जब मैं शूटिंग पूरी कर लूंगा तो मुझे दोबारा जाँच से गुजरना होगा.

ये भी पढ़ें :'कईसे कलईया थमाई पिया' सॉग में मोनालिसा-पवन सिंह का रोमांटिक सीन हो रहा वायरल

हालांकि, जैकमैन ने कहा कि उनके डॉक्टर उनकी स्थिति को लेकर 'चिंतित नहीं' हैं.जैकमैन 'एक्स-मैन' 'लोगन' और 'लेस मिजरेबल्स' फ़िल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं.

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन ने रविवार को अपनी त्वचा बायोप्सी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी इसके 'अंतिम' परिणाम सामने नहीं आए हैं. अभिनेता पहले भी त्वचा कैंसर से पीड़ित रह चुके हैं और इसी बीमारी का उन्हें फिर से खतरा पैदा हो गया है.पूर्व में, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता (52) की नाक पर त्वचा कैंसर हो गया था.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह लगभग दो महीने में शूटिंग पूरी करने के बाद दोबारा जांच कराएंगे. जैकमैन ने एक छोटा वीडियो साझा करते हुए लिखा, ' बायोप्सी के बारे में जानकारी- इसका पूरी तरह से परिणाम सामने नहीं आया है. इसका मतलब है कि कुछ कमी रह गई है, बुरी से बुरी खबर-बेसल सेल कार्सिनोमा (त्वचा कैंसर) की हो सकती है. इसलिए जब मैं शूटिंग पूरी कर लूंगा तो मुझे दोबारा जाँच से गुजरना होगा.

ये भी पढ़ें :'कईसे कलईया थमाई पिया' सॉग में मोनालिसा-पवन सिंह का रोमांटिक सीन हो रहा वायरल

हालांकि, जैकमैन ने कहा कि उनके डॉक्टर उनकी स्थिति को लेकर 'चिंतित नहीं' हैं.जैकमैन 'एक्स-मैन' 'लोगन' और 'लेस मिजरेबल्स' फ़िल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.