उज्जैन। सोशल मीडिया पर अपनी बुआ के अश्वील फोटो अपलोड कर भद्दे कमेंट कर बुआ को बदनाम करने की कोशिश करने वाले भाई बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राज्य साइबर सेल ने इस मामले में आरोपी भतीजे और भतीजी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
दरअसल, पीड़ित महिला ने राज्य साइबर सेल को शिकायत की थी कि कोई सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. साइबर सेल ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि महिला को कोई और नहीं बल्कि उसकी भतीजी और भतीजा ही बदनाम करने में लगे हुए हैं. दोनों ने पहले अपनी बुआ के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी अश्लील फोटो अपलोड कर दीं और आपत्तिजनक कमेंट करने लगे.
राज्य साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र गोमे के मुताबिक दोनों भाई बहन का प्रॉपर्टी को लेकर अपनी बुआ से विवाद चल रहा है इसी के चलते उन्होंने अपनी बुआ को बदनाम करने के लिये फर्जी अकाउंट बनाकर अपनी बुआ का फोटो अपलोड कर अश्लील कमेंट करने लगे. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.