भोपाल | प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई के बावजूद भी फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि एक बार फिर प्लॉट बेचने के नाम पर एक महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार बनी महिला की शिकायत के आधार पर हबीबगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- माफियाओं के खिलाफ सुस्त कार्रवाई पर सीएम सख्त, कमिश्नरों को जारी किया गया सर्कुलर
हबीबगंज थाना CSP भूपेंद्र सिंह का कहना है कि कृष्ण चंद्र शर्मा शाहपुरा क्षेत्र के त्रिलंगा कॉलोनी में रहती हैं.उन्होंने कुछ दिनों पहले शिकायत करते हुए बताया था कि उन्होंने 2010 में प्लॉट खरीदने के लिए सुनील यादव नाम के व्यक्ति से अनुबंध किया था. सुनील यादव प्रॉपर्टी का कारोबारी है और उसने उन्हें प्लॉट दिलाने का वादा किया था. सुनील यादव के द्वारा प्रॉपर्टी कारोबारी से अनुबंध कर किस्तों में 16 लाख रुपए दिए थे, लेकिन सुनील ने रुपए लेने के बाद न तो महिला को भूखंड दिया और न ही उसके पैसे लौटाए हैं.
ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस ने जनता से की माफियाओं के नाम बताने की अपील
मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने भूखंड की रजिस्ट्री की मांग की. जिसके बाद से ही सुनील यादव ने आनाकानी शुरू कर दी. महिला लगातार भूखंड के लिए उसके ऑफिस के चक्कर काट रही थी. लंबे समय तक सुनील ने महिला को इस बात का झांसा दिया कि वो जल्द ही उन्हें प्लॉट देकर उसकी रजिस्ट्री करवा देगा. लेकिन कुछ समय बाद उसने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया और ऑफिस में भी नहीं मिलता था. CSP ने बताया कि शिकायत को अनुसंधान में लिया है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.