ETV Bharat / international

चीन अभी कर ले व्यापार समझौता वर्ना 2020 के बाद स्थिति होगी और खराब: ट्रंप - trade deals between china and america

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नें चीन को जल्द से जल्द व्यापार युद्ध को लेकर समझौता करने की बात कही है. दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग.
author img

By

Published : May 12, 2019, 7:00 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चीन को शीघ्र ही व्यापार युद्ध को लेकर समझौता करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि चीन ने अभी समझौता नहीं किया तो उनके (ट्रंप के) दूसरे कार्यकाल में यह बातचीत हुई तो स्थिति और खराब होगी.

दोनों देशों के बीच इस समय व्यापार युद्ध चल रहा है. इसे समाप्त करने को लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है. शुक्रवार को भी दो दिन की बातचीत बिना समझौते के समाप्त हो गयी. चीन के शीर्ष प्रतिनिधि ने बताया कि अब अगले दौर की वार्ता बीजिंग में होगी.

हालांकि, उन्होंने बैठक की तारीख नहीं बतायी. उन्होंने चेतावनी दी कि चीन महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं करेगा.

ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'मुझे लगता है कि चीन को हालिया बातचीत में इस तरह का झटका लगा है कि वे 2020 के अगले चुनाव तक इंतजार करना चाहते हैं. वे यह देखना चाहते हैं कि यदि किस्मत ने साथ दिया और 2020 में कोई डेमोक्रेट राष्ट्रपति बन गया तो वे अमेरिका को हर साल 500 अरब डॉलर का चूना लगाते रहेंगे.'

पढ़ें: अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है पाक: अमेरिकी कार्यवाहक रक्षा मंत्री

उन्होंने कहा, 'दिक्कत बस इतनी है, वे जानते हैं कि मैं जीतने वाला हूं. अमेरिका की इतिहास में अर्थव्यवस्था की स्थिति सबसे बेहतर रही है और रोजगार के नंबर भी ठीक ठाक रहे हैं तथा और भी काफी कुछ रहा है. यदि मेरे दूसरे कार्यकाल में बातचीत हुई तो चीन के लिये समझौते की स्थिति और खराब होगी. उनके लिये यह बेहतर होगा कि अभी बातचीत पूरी कर लें और किसी समझौते पर पहुंचे. हालांकि, अभी शुल्क वसूलने में मुझे मजा आ रहा है.'

ट्रंप ने चीन के 200 अरब डालर के आयात होने वाले सामान पर शुल्क दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया. ये दरें शुक्रवार से लागू हो गईं. अमेरिका चीन से होने वाले शेष 300 अरब डालर के आयात पर भी शुल्क बढ़ाने की मंशा जता रहा है. हालांकि इसमें अभी समय लगेगा.

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चीन को शीघ्र ही व्यापार युद्ध को लेकर समझौता करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि चीन ने अभी समझौता नहीं किया तो उनके (ट्रंप के) दूसरे कार्यकाल में यह बातचीत हुई तो स्थिति और खराब होगी.

दोनों देशों के बीच इस समय व्यापार युद्ध चल रहा है. इसे समाप्त करने को लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है. शुक्रवार को भी दो दिन की बातचीत बिना समझौते के समाप्त हो गयी. चीन के शीर्ष प्रतिनिधि ने बताया कि अब अगले दौर की वार्ता बीजिंग में होगी.

हालांकि, उन्होंने बैठक की तारीख नहीं बतायी. उन्होंने चेतावनी दी कि चीन महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं करेगा.

ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'मुझे लगता है कि चीन को हालिया बातचीत में इस तरह का झटका लगा है कि वे 2020 के अगले चुनाव तक इंतजार करना चाहते हैं. वे यह देखना चाहते हैं कि यदि किस्मत ने साथ दिया और 2020 में कोई डेमोक्रेट राष्ट्रपति बन गया तो वे अमेरिका को हर साल 500 अरब डॉलर का चूना लगाते रहेंगे.'

पढ़ें: अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है पाक: अमेरिकी कार्यवाहक रक्षा मंत्री

उन्होंने कहा, 'दिक्कत बस इतनी है, वे जानते हैं कि मैं जीतने वाला हूं. अमेरिका की इतिहास में अर्थव्यवस्था की स्थिति सबसे बेहतर रही है और रोजगार के नंबर भी ठीक ठाक रहे हैं तथा और भी काफी कुछ रहा है. यदि मेरे दूसरे कार्यकाल में बातचीत हुई तो चीन के लिये समझौते की स्थिति और खराब होगी. उनके लिये यह बेहतर होगा कि अभी बातचीत पूरी कर लें और किसी समझौते पर पहुंचे. हालांकि, अभी शुल्क वसूलने में मुझे मजा आ रहा है.'

ट्रंप ने चीन के 200 अरब डालर के आयात होने वाले सामान पर शुल्क दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया. ये दरें शुक्रवार से लागू हो गईं. अमेरिका चीन से होने वाले शेष 300 अरब डालर के आयात पर भी शुल्क बढ़ाने की मंशा जता रहा है. हालांकि इसमें अभी समय लगेगा.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN1
US-CHINA
Trump to China: Trade deal now or it will be 'far worse' after 2020
         Washington, May 12 (AFP) President Donald Trump warned China on Saturday that it should strike a trade deal with the United States now, otherwise an agreement would be "far worse for them if it has to be negotiated in my second term".
         Washington and Beijing are locked in a trade battle that has seen mounting tariffs, sparking fears the dispute will damage the global economy.
         Two days of talks ended Friday with no deal. China's top negotiator said the two sides would meet again in Beijing at an unspecified date, but warned that China would make no concessions on "important principles."
          "I think that China felt they were being beaten so badly in the recent negotiation that they may as well wait around for the next election, 2020, to see if they could get lucky & have a Democrat win -- in which case they would continue to rip-off the USA for $500 Billion a year," Trump said in a tweet Saturday.
         "The only problem is that they know I am going to win (best economy & employment numbers in U.S. history, & much more), and the deal will become far worse for them if it has to be negotiated in my second term. Would be wise for them to act now, but love collecting BIG TARIFFS!" Trump had accused Beijing of reneging on its commitments in trade talks and ordered new punitive duties, which took effect Friday, on $200 billion worth of Chinese imports, raising them to 25 percent from 10 percent.
         He then cranked up the heat further, ordering a tariff hike on almost all remaining imports -- $300 billion worth, according to US Trade Representative Robert Lighthizer -- from the world's second-biggest economy.
         Those tariffs would not take effect for months, after a period of public comment.
         Trump also said Saturday that firms could easily avoid additional costs by producing goods in the United States.
         "Such an easy way to avoid Tariffs? Make or produce your goods and products in the good old USA. It's very simple!" he tweeted, echoing a similar message he sent Friday -- and even retweeted.
         Only a week earlier, the United States and China had seemed poised to complete a sweeping agreement.
         Washington wants Beijing to tighten its intellectual property protections, cut its subsidies to state-owned firms and reduce the yawning trade deficit; China wants an end to tariffs as part of a "balanced" deal.
         While supporters laud Trump as a tough negotiator, free-trade-minded Republicans have warned that the tariffs could do real damage to the economy, and many farmers -- including Trump supporters -- say the tariffs have hit their bottom line.
         As the trade war spread, China imposed $110 billion in duties on farm exports and other US goods.
         Republican Senator Chuck Grassley, from the farm state of Iowa, cautiously welcomed the new tariffs but urged negotiators to reach a quick solution "so we can avoid prolonged tariffs, which we know have an impact on the US economy." (AFP)

TIR
TIR
05120802
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.