वॉशिंगटन: अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद या उसका समर्थन करने वालों को तालिबान (Taliban) से धमकी मिलने के बाद अमेरिका मदद के लिए आगे आया है. अमेरिकी लोगों के साथ काम करने वाले अफगानी ट्रांसलेटरों एवं अन्य को लेकर एक विमान वॉशिंगटन के डलास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह उतरा. अमेरिकी सरकार के दस्तावेजों और व्यावसायिक विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली सेवा ने यह जानकारी दी.
विमानों पर नजर रखने वाले 'फ्लाईटअवेयर' के मुताबिक विमान में अफगानिस्तान के 221 नागरिक सवार थे जिसमें 57 बच्चे और 15 शिशु शामिल हैं. बचाव विमान से पूर्व ट्रांसलेटरों और अन्य ऐसे लोगों को लाया गया है जिन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेवा सदस्यों और नागरिकों के साथ काम किया था. अब इस बात की आशंका थी कि तालिबान उनसे प्रतिशोध ले सकता है.
पढ़ें: चीन-तालिबान के बीच गहरी हो रही दोस्ती, भारत-अमेरिका के लिए खतरे की घंटी
विमान में दुभाषियों एवं अन्य के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. अमेरिकी अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उन्हें वर्जीनिया के फोर्ट ली में कई दिनों तक ठहराया जा सकता है. विमानों से कई और लोगों को लाया जाना है जो वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं या वीजा प्राप्त कर चुके हैं और सुरक्षा जांच से गुजर चुके हैं.
(एपी)