ETV Bharat / international

माली में चरमपंथियों ने किया सैन्य शिविरों पर हमला, 16 लोगों की मौत - मध्य माली में एक बड़ा आतंकी हमला

मध्य माली में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इसमें 16 लोगों के मारे जाने की खबरे सामने आ रही हैं. फिलहाल अभी मामले की जांच की जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:40 PM IST

बमाको: मध्य माली में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े समूहों ने सैन्य शिविरों पर हमला किया. इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

क्षेत्रीय जी 5 साहेल फोर्स के कमांडर नाइजर जनरल ऊमारोउ नामातोउ गाजमा ने मंगलवार को बताया कि अंसारुल इस्लाम के आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ बल की मालियन बटालियन पर रविवार और सोमवार को हमला किया.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने 12 सैनिकों के शव देखे.

पढ़ें: 'लॉरेंजो' अटलांटिक में अब तक का सबसे खतरनाक तूफान, 5वीं श्रेणी में पहुंचा

माली सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारी मात्रा में हथियारों को नुकसान पहुंचा है.

वहीं मोंडोरो निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने माली के एक अन्य सैन्य शिविर पर उसी रात हमला किया और चार लोगों की हत्या कर दी जिनमें दो नागरिक शामिल हैं.

बमाको: मध्य माली में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े समूहों ने सैन्य शिविरों पर हमला किया. इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

क्षेत्रीय जी 5 साहेल फोर्स के कमांडर नाइजर जनरल ऊमारोउ नामातोउ गाजमा ने मंगलवार को बताया कि अंसारुल इस्लाम के आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ बल की मालियन बटालियन पर रविवार और सोमवार को हमला किया.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने 12 सैनिकों के शव देखे.

पढ़ें: 'लॉरेंजो' अटलांटिक में अब तक का सबसे खतरनाक तूफान, 5वीं श्रेणी में पहुंचा

माली सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारी मात्रा में हथियारों को नुकसान पहुंचा है.

वहीं मोंडोरो निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने माली के एक अन्य सैन्य शिविर पर उसी रात हमला किया और चार लोगों की हत्या कर दी जिनमें दो नागरिक शामिल हैं.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 0:15 HRS IST




             
  • माली में चरमपंथियों ने किया सैन्य शिविरों पर हमला, 16 लोगों की मौत



बमाको, एक अक्टूबर (एपी) मध्य माली में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े समूहों ने सैन्य शिविरों पर हमला किया जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए।



क्षेत्रीय जी 5 साहेल फोर्स के कमांडर नाइजर जनरल ऊमारोउ नामातोउ गाजमा ने मंगलवार को बताया कि अंसारुल इस्लाम के आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ बल की मालियन बटालियन पर रविवार और सोमवार को हमला किया।



एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने 12 सैनिकों के शव देखे।



माली सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारी मात्रा में हथियारों को नुकसान पहुंचा है।



वहीं मोंडोरो निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने माली के एक अन्य सैन्य शिविर पर उसी रात हमला किया और चार लोगों की हत्या कर दी जिनमें दो नागरिक शामिल हैं।

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.