उज्जैन। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने अपने गृहग्राम नागदा में अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत पर उन्होने प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.
थावरचंद गहलोत ने कहा कि यह अंतिम चरण मतदान हो रहा है और इस बार के चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे. उन्होने कहा कि पूरे देश का महौल मोदी मय है और प्रधानमंत्री मोदी को जिताने के लिए कार्यकर्ता से ज्यादा आम जनता काम कर रही है.
मोदी शासन की उपब्धियों को गिनाते हुए उन्होने 300 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी के जीतने की बात कही है.