भोपाल। छिंदवाड़ा से बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी विवेक साहू और 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि वोटिंग के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया था, जिसके बाद अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब चुनाव परिणाम आने से ठीक 2 दिन पहले कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है, जिसमें 18 कार्यकर्ता बीजेपी के काउंटिंग एजेंट भी हैं. इसका मतलब है कि कांग्रेस एकतरफा काउंटिंग कराना चाहती है, इसलिए बेवजह बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है.
बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी है कि इस पूरे मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिले के कलेक्टर ध्यान दें, नहीं तो बीजेपी को कानून का सहारा लेना पड़ेगा. बता दें कि विवेक साहू मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा का उपचुनाव लड़े हैं.