ETV Bharat / elections

29 नाती-पोतों वाली 110 साल की सुंदरबाई ने की वोटिंग, व्हील चेयर पर बैठकर किया मतदान - लोकसभा चुनाव

गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के ठेमी गांव में 110 साल की सुंदरबाई अग्रवाल ने भी मतदान किया, सुंदर बाई ने व्हील चेयर पर बैठकर मतदान किया

110 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता सुंदरबाई
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 1:43 PM IST

नरसिंहपुर/गोटेगांव। प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. मतदान करने में बुजुर्ग भी पीछे नहीं है. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 110 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता सुंदर बाई ने व्हील चेयर पर बैठकर मतदान किया.

गोटेगांव में एक 110 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता सुंदरबाई ने किया मतदान

गोटेगांव विधानसभा सीट मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. ठेमी गांव की रहने वाली 110 साल की सुंदरबाई अग्रवाल भी अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची जिनका सभी ने स्वागत किया. सुंदर बाई ने हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है.

110 साल की उम्र में भी सुंदर बाई के मतदान करने के उनके इस जोश को हर कोई सलाम करता है. मतदान के प्रति उनका लगाव देखते ही बनता है. मध्यप्रदेश में मंडला के साथ छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, शहडोल और बालाघाट लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जहां बुजुर्ग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.

नरसिंहपुर/गोटेगांव। प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. मतदान करने में बुजुर्ग भी पीछे नहीं है. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 110 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता सुंदर बाई ने व्हील चेयर पर बैठकर मतदान किया.

गोटेगांव में एक 110 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता सुंदरबाई ने किया मतदान

गोटेगांव विधानसभा सीट मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. ठेमी गांव की रहने वाली 110 साल की सुंदरबाई अग्रवाल भी अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची जिनका सभी ने स्वागत किया. सुंदर बाई ने हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है.

110 साल की उम्र में भी सुंदर बाई के मतदान करने के उनके इस जोश को हर कोई सलाम करता है. मतदान के प्रति उनका लगाव देखते ही बनता है. मध्यप्रदेश में मंडला के साथ छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, शहडोल और बालाघाट लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जहां बुजुर्ग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.

Intro:मंडला संसदीय क्षेत्र विधानसभा गोटेगांव ग्राम ठमी की 110 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान कियाBody:BREAKING NEWS
गोटेगांव

जिला नरसिंहपुर गोटेगांव विधानसभा
मंडला संसदीय क्षेत्र के गोटेगांव - नरसिंहपुर विधानसभा में ग्राम ठेमी निवासी 110 बर्षीय श्रीमती सुंदरबाई अग्रवाल ने किया मतदान
व्हील चेयर पर बैठ कर किया मतदान

29 नाती पोते वाली सुंदरवाई के बड़े बेटे की उम्र 90 बर्ष
जिन्होने लोकतंत्र के महापर्व में परिजनों के साथ मतदान कियाConclusion:भीषण गर्मी में भी एक बुजुर्ग महिला ने उम्र के 110 साल के अंतिम पड़ाव पर मतदान करके लोगों को जागरूक किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.