ETV Bharat / city

पुलिस ने नकली दिव्यांग का किया ऐसा इलाज, कि व्हीलचेयर से उठकर सरपट दौड़ा युवक, देखें वीडियो - नकली भिखारी उज्जैन

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. लेकिन इन श्रद्धालु को लोग जमकर बेवकूफ भी बना रहे हैं. यह वीडियो उन लोगों को हैरत में डाल सकता है जो किसी को भी विकलांग समझकर भीख देते हैं.

fake bagger
नकली भिखारी
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 2:09 PM IST

उज्जैन। व्हीलचेयर पर बैठा यह लड़का पहली नजर में विकलांग नजर आ रहा है. जिसे देखकर यही लगता है कि इसका चलना तो दूर उठना भी मुश्किल है. लेकिन हकीकत आपकों हैरत में डाल सकती है. क्योंकि विकलांग बनकर भीख मांगने वाले इस शख्स का पुलिस ने ऐसा इलाज किया की ये एक झटके में ही वह व्हीलचेयर से उठकर सरपट दौड़ने लगा.

मामला बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के राम घाट का है. जहां एक युवक विकलांग बनकर व्हीलचेयर पर बैठ लोगों से भीख मांग रहा था. उसकी हालत देखकर लोग उसे पैसा भी दे देते हैं. लेकिन जब पुलिस को शक हुआ और उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया.

विकलांग बनकर लोगों से भीख मांगने वाले युवक का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने जब युवक के पैर में बंधा प्लास्टर खुलवाया तो पता चला कि वह नकली था. जैसे ही युवक का भेद खुला उसने दौड़ लगा दी. जिसे देखकर आस पास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. कि चंद मिनटों पहले भीख मांगने वाला यह शख्स अचानक भांगने लगा.

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि युवक कहां का है यह तो पता नहीं चला. लेकिन यह वीडियो देखकर इतना तय है कि इस तरह से न जाने कितने लोग श्रद्धालुओं को बेककूफ बनाकर भीख मांगने का काम करते हैं. तो अगर आप भी किसी को विकलांग समझकर भीख दे देते हैं तो एक बार जरुर सोचे.

उज्जैन। व्हीलचेयर पर बैठा यह लड़का पहली नजर में विकलांग नजर आ रहा है. जिसे देखकर यही लगता है कि इसका चलना तो दूर उठना भी मुश्किल है. लेकिन हकीकत आपकों हैरत में डाल सकती है. क्योंकि विकलांग बनकर भीख मांगने वाले इस शख्स का पुलिस ने ऐसा इलाज किया की ये एक झटके में ही वह व्हीलचेयर से उठकर सरपट दौड़ने लगा.

मामला बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के राम घाट का है. जहां एक युवक विकलांग बनकर व्हीलचेयर पर बैठ लोगों से भीख मांग रहा था. उसकी हालत देखकर लोग उसे पैसा भी दे देते हैं. लेकिन जब पुलिस को शक हुआ और उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया.

विकलांग बनकर लोगों से भीख मांगने वाले युवक का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने जब युवक के पैर में बंधा प्लास्टर खुलवाया तो पता चला कि वह नकली था. जैसे ही युवक का भेद खुला उसने दौड़ लगा दी. जिसे देखकर आस पास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. कि चंद मिनटों पहले भीख मांगने वाला यह शख्स अचानक भांगने लगा.

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि युवक कहां का है यह तो पता नहीं चला. लेकिन यह वीडियो देखकर इतना तय है कि इस तरह से न जाने कितने लोग श्रद्धालुओं को बेककूफ बनाकर भीख मांगने का काम करते हैं. तो अगर आप भी किसी को विकलांग समझकर भीख दे देते हैं तो एक बार जरुर सोचे.

Intro:उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और इसी का फायदा उठाकर कमाई का नया जरिया बना लिया है लोगों ने भीख मांगने का




Body:उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों मेंं से एक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु आते हैं और शिप्रा नदी पर स्नान करते हैं इसी का फायदा उठाकर कमाई का नया जरिया बना लिया है भीख मांगने वालों ने यह वीडियो किसी को भी हैरत में डाल सकता है अगर आप किसी भी भिखारी या अपाहिज को उसके हालात पर भीख देने की सोच रहे हैं तो वीडियो जरूर देखें उज्जैन के रामघाट पर एक पुलिसकर्मी ने किस तरह अपाहिज भिखारी को बेनकाब किया जिसके बाद अपाहिज दौड़ लगाता हुआ नजर आया


Conclusion:उज्जैन के राम घाट पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से भीख मांगने वाले भेरू पिए अलग-अलग रूप धारण करके भीख मांगते हैं भिकारी की हालत देखकर कोई भी श्रद्धालु तरस खाकर उन्हें पैसा देता है और इसी का फायदा उठाकर आजकल कुछ लोग लंगड़ा होने का नाटक कर रहे हैं जिसका वीडियो राम घाट पर भीख मांग रहा एक अपाहिज विकारी का जब पुलिस वाले ने चेकअप किया तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ यदि आप किसी को भीख दे रहा है तो देने से पहले एक बार जरूर सोचें पुलिस वालों की सूझबूझ से यह भिखारी का पर्दाफाश हो गया और विकारी को जैसे ही लगा कि उसकी पोल खुल जाएगी तो वहां से भाग खड़ा हुआ



Last Updated : Jan 6, 2020, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.