उज्जैन। व्हीलचेयर पर बैठा यह लड़का पहली नजर में विकलांग नजर आ रहा है. जिसे देखकर यही लगता है कि इसका चलना तो दूर उठना भी मुश्किल है. लेकिन हकीकत आपकों हैरत में डाल सकती है. क्योंकि विकलांग बनकर भीख मांगने वाले इस शख्स का पुलिस ने ऐसा इलाज किया की ये एक झटके में ही वह व्हीलचेयर से उठकर सरपट दौड़ने लगा.
मामला बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के राम घाट का है. जहां एक युवक विकलांग बनकर व्हीलचेयर पर बैठ लोगों से भीख मांग रहा था. उसकी हालत देखकर लोग उसे पैसा भी दे देते हैं. लेकिन जब पुलिस को शक हुआ और उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया.
पुलिस ने जब युवक के पैर में बंधा प्लास्टर खुलवाया तो पता चला कि वह नकली था. जैसे ही युवक का भेद खुला उसने दौड़ लगा दी. जिसे देखकर आस पास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. कि चंद मिनटों पहले भीख मांगने वाला यह शख्स अचानक भांगने लगा.
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि युवक कहां का है यह तो पता नहीं चला. लेकिन यह वीडियो देखकर इतना तय है कि इस तरह से न जाने कितने लोग श्रद्धालुओं को बेककूफ बनाकर भीख मांगने का काम करते हैं. तो अगर आप भी किसी को विकलांग समझकर भीख दे देते हैं तो एक बार जरुर सोचे.