ETV Bharat / city

सांसद की सिट्टी पिट्टी गुम : मृतक की पत्नी ने ले ली क्लास 'नेतागिरी करने आए हो'

बीजेपी नेता की मौत के बाद मृतक की पत्नी ने आज सांसद की क्लास ले ली. उन्होंने इतनी खरी खोटी सुनाई कि सांसद उनसे बात भी नहीं कर पाए. सांसद उलटे पांव बिना आवाज किए वहां से चले गए.

victim burst at mp
सांसद की सिट्टी पिट्टी गुम
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 9:51 PM IST

उज्जैन। कल माधव नगर अस्पताल में हुई भाजपा नेता की मौत, तोड़फोड़, पुलिस और अपर कलेक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद एक वीडियो सामने आया है. इसमें उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया जितेंद्र शीरे की पत्नी और बच्चों को सांत्वना देने उनके पास गए, लेकिन मृतक की पत्नी, बच्चे और बहन ने सांसद को खूब खरी खोटी सुना दी. जिसके बाद सांसद जितेंद्र के परिवार वालों से बिना मिले ही चल दिए.

सांसद की सिट्टी पिट्टी गुम, मृतक की पत्नी ने ले ली क्लास

मृतक की पत्नी ने ले ली क्लास, उलटे पांव लौटे सांसद

कल जो तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया था, उसमें पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते दिखाई दे रहे बीजेपी के कार्यकर्ता और सांसद समर्थक हैं. जो सांसद के अस्पताल से जाने के ठीक बाद उग्र हो गए थे. सांसद अनिल फिरोजिया की हिम्मत नहीं हुई कि उनके पास भी चले जाएं. बमुश्किल दो मिनट सुनने के बाद सांसद उलटे पैर वहां से चल दिए. कल माधव नगर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले सांसद समर्थक ही थे, जो इस वीडियो में सांसद के साथ ही दिखाई दे रहे हैं.

अब क्या लेने आए हो आप, चले जाओ

माधव नगर अस्पताल में अपने बच्चों और परिवार के साथ विलाप कर रही मृतक जितेंद्र की पत्नी ने सांसद अनिल फिरोजिया को खूब खरी सुनाई. सबके सामने सांसद को चले जाने को कह दिया. सांसद अनिल फिरोजिया ऑक्सीजन से हुई मौतों को लेकर माधव नगर अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता मृतक जितेंद्र के परिवार वालों की जानकारी लगी. वे अस्पताल में ही उनको सांत्वना देने पहुंचे थे.लेकिन जितेंद्र के परिवार वालो ने सांसद पर अपना पूरा गुस्सा उतार दिया.

लाश पर लाश: गिनती खत्म नहीं होती, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं

मृतक जितेन्द्र की पत्नी ने कहा, आप लोगों के एक-एक के पास मैसेज आया था.आया था कि नहीं आया था, बताओ आप लोग. आप लोगों के लिए हमेशा खड़ा रहता था मेरा पति. उस वक़्त क्यों नहीं आए आप. अब क्या लेने आए हो आप, चले जाओ.

मृतक जितेन्द्र की बहन ने कहा, आप लोगों के पीछे मेरा भाई गया है.

बेटे ने भी नेता जी पर अपना गुस्सा उतार दिया. उसने कहा, अब काहे की नेता गिरी

उज्जैन। कल माधव नगर अस्पताल में हुई भाजपा नेता की मौत, तोड़फोड़, पुलिस और अपर कलेक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद एक वीडियो सामने आया है. इसमें उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया जितेंद्र शीरे की पत्नी और बच्चों को सांत्वना देने उनके पास गए, लेकिन मृतक की पत्नी, बच्चे और बहन ने सांसद को खूब खरी खोटी सुना दी. जिसके बाद सांसद जितेंद्र के परिवार वालों से बिना मिले ही चल दिए.

सांसद की सिट्टी पिट्टी गुम, मृतक की पत्नी ने ले ली क्लास

मृतक की पत्नी ने ले ली क्लास, उलटे पांव लौटे सांसद

कल जो तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया था, उसमें पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते दिखाई दे रहे बीजेपी के कार्यकर्ता और सांसद समर्थक हैं. जो सांसद के अस्पताल से जाने के ठीक बाद उग्र हो गए थे. सांसद अनिल फिरोजिया की हिम्मत नहीं हुई कि उनके पास भी चले जाएं. बमुश्किल दो मिनट सुनने के बाद सांसद उलटे पैर वहां से चल दिए. कल माधव नगर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले सांसद समर्थक ही थे, जो इस वीडियो में सांसद के साथ ही दिखाई दे रहे हैं.

अब क्या लेने आए हो आप, चले जाओ

माधव नगर अस्पताल में अपने बच्चों और परिवार के साथ विलाप कर रही मृतक जितेंद्र की पत्नी ने सांसद अनिल फिरोजिया को खूब खरी सुनाई. सबके सामने सांसद को चले जाने को कह दिया. सांसद अनिल फिरोजिया ऑक्सीजन से हुई मौतों को लेकर माधव नगर अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता मृतक जितेंद्र के परिवार वालों की जानकारी लगी. वे अस्पताल में ही उनको सांत्वना देने पहुंचे थे.लेकिन जितेंद्र के परिवार वालो ने सांसद पर अपना पूरा गुस्सा उतार दिया.

लाश पर लाश: गिनती खत्म नहीं होती, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं

मृतक जितेन्द्र की पत्नी ने कहा, आप लोगों के एक-एक के पास मैसेज आया था.आया था कि नहीं आया था, बताओ आप लोग. आप लोगों के लिए हमेशा खड़ा रहता था मेरा पति. उस वक़्त क्यों नहीं आए आप. अब क्या लेने आए हो आप, चले जाओ.

मृतक जितेन्द्र की बहन ने कहा, आप लोगों के पीछे मेरा भाई गया है.

बेटे ने भी नेता जी पर अपना गुस्सा उतार दिया. उसने कहा, अब काहे की नेता गिरी

Last Updated : Apr 9, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.