उज्जैन। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते नदी-तालाबों के पानी सूख रहे हैं. जिसके चलते पानी की किल्लत से लोगों को परेशानी का सामना करने पड़ रहा है. कहीं लोगों को दो-दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है तो कहीं लोग कई-कई दिन तक थोडे़ बहुत पानी से गुजारा कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ हालात उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के ढाबली खम्मा गांव में भी बने हुए हैं, जहां सड़क, पानी के साथ-साथ कई अव्यवस्थाएं हैं.
महिदपुर तहसील के ग्राम ढाबली खम्मा की जहां पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है, वहां की महिलाएं और बच्चे काफी मुश्किल के बाद 2-3 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं. जब इस मामले को लेकर सरपंच से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि गांव में 5 हैंडपम्प हैं. लेकिन महिलाओं का कहना है कि गांव में एक भी हैंडपंप नहीं है. इसके साथ ही गांव में कुएं भी नहीं हैं जिसके चलते 2-3 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लाना पड़ता है.
महिलाओं ने बताया कि सरपंच को इसकी शिकायत करते 4-5 साल हो गए, लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ हैं. उनका कहना है पानी के सुगम व्यवस्था नहीं होने के चलते वे अपने घरों में बने शौचालयों का उपयोग भी नहीं कर पाते हैं. शौचालय कबाड़ों से भरे पड़े हैं. इसके साथ ही गांव के लोग अपनी जान खतरे में डाल कर 2 किलोमीटर दूर से बिना मुंडेर वाले कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं. लेकिन इस ओर शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं.