ETV Bharat / city

इंदौर नहीं ये हैं उज्जैन के 'रंजीत',  ट्रैफिक कंट्रोल की इनकी अदा पर फिदा है जमाना - उज्जैन न्यूज

उज्जैन में ट्रैफिक कंट्रोल के अनोखे अंदाज को लेकर ट्रैफिक हवलदार अशोक गौड़ इन दिनों शहर भर में काफी चर्चित हो रहे हैं, अशोक मूनवॉक स्टाइल वाले ट्रैफिक पुलिस इंदौर के रंजीत को फॉलो कर रहे हैं.

ट्रैफिक हवालदार अशोक गौड़
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 7:31 PM IST

उज्जैन। मौसम कोई भी हो बड़े शहर के यातायात में शोर शराबे के बीच सिग्नल पर दो मिनट रुकना आम लोगों को भारी पड़ता है, इस माहौल में अक्सर लोगों की झल्लाहट भी देखने को मिल जाती है, लेकिन ऐसे ही माहौल में एक ट्रैफिक हवलदार अपनी पूरी ड्यूटी एक्टिव मोड में करता है. बात कर रहे हैं, उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार अशोक गौड़ की जो अपने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं और इसके चलते वह खासे लोक प्रिय भी हो गए हैं.

ट्रैफिक हवालदार अशोक गौड़ इन दिनों शहर में चर्चा बटोर रहे हैं

उज्जैन में पदस्थ अशोक अपने अंदाज को लेकर देश भर में फेमस इंदौर के ट्रैफिक हवलदार रंजीत को अपना आदर्श मानते हैं. अशोक न सिर्फ स्टाइलिश गेस्चर पोस्चर के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट करते हैं, बल्कि बुजुर्गों और द्विव्यांग जनों को रोड क्रॉस करने में मदद भी करते हैं. अशोक लोगों को यातायात के नियमों का पाठ भी पढ़ाते हैं, ट्रैफिक विभाग के आला अधिकारी अशोक के काम की तारीफ करते हैं और एसपी सचिन अतुलकर ने अशोक की मेहनत और लगन के लिए सम्मानित करने की बात कही है.

अशोक को खुशी है कि लोग नियमों का पालन करते हैं, अब शहर के लोग ग्रीन लाइट पर चलते हैं और रेड लाइट पर रुकते हैं, ये सब देखकर उन्हें इससे एक्स्ट्रा एनर्जी मिलती है. अशोक अपनी इस एनर्जी का सबसे ज्यादा क्रेडिट उज्जैन की जनता को देते हैं कि जनता ने उन पर ध्यान दिया और ट्रैफिक नियमों का पालन करना शुरू कर दिया.

इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर एक अलग ही अंदाज में ड्यूटी करने के लिए मशहूर रंजीत के वीडियो देखकर अब अशोक भी उसी अंदाज में ड्यूटी कर रहे हैं. शहर के लोग अब अशोक को दूसरे रंजीत के नाम से जानने लगे हैं. अलग अंदाज वाले इस ट्रैफिक हवलदार का सीधे शब्दों में बस यही कहना है कि वे लोगों को ट्रैफिक रूल्स बताकर उन्हें यातायात के प्रति जागरूक बना रहे हैं और अपना काम पूरी ईमादारी से कर रहे हैं.

उज्जैन। मौसम कोई भी हो बड़े शहर के यातायात में शोर शराबे के बीच सिग्नल पर दो मिनट रुकना आम लोगों को भारी पड़ता है, इस माहौल में अक्सर लोगों की झल्लाहट भी देखने को मिल जाती है, लेकिन ऐसे ही माहौल में एक ट्रैफिक हवलदार अपनी पूरी ड्यूटी एक्टिव मोड में करता है. बात कर रहे हैं, उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार अशोक गौड़ की जो अपने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं और इसके चलते वह खासे लोक प्रिय भी हो गए हैं.

ट्रैफिक हवालदार अशोक गौड़ इन दिनों शहर में चर्चा बटोर रहे हैं

उज्जैन में पदस्थ अशोक अपने अंदाज को लेकर देश भर में फेमस इंदौर के ट्रैफिक हवलदार रंजीत को अपना आदर्श मानते हैं. अशोक न सिर्फ स्टाइलिश गेस्चर पोस्चर के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट करते हैं, बल्कि बुजुर्गों और द्विव्यांग जनों को रोड क्रॉस करने में मदद भी करते हैं. अशोक लोगों को यातायात के नियमों का पाठ भी पढ़ाते हैं, ट्रैफिक विभाग के आला अधिकारी अशोक के काम की तारीफ करते हैं और एसपी सचिन अतुलकर ने अशोक की मेहनत और लगन के लिए सम्मानित करने की बात कही है.

अशोक को खुशी है कि लोग नियमों का पालन करते हैं, अब शहर के लोग ग्रीन लाइट पर चलते हैं और रेड लाइट पर रुकते हैं, ये सब देखकर उन्हें इससे एक्स्ट्रा एनर्जी मिलती है. अशोक अपनी इस एनर्जी का सबसे ज्यादा क्रेडिट उज्जैन की जनता को देते हैं कि जनता ने उन पर ध्यान दिया और ट्रैफिक नियमों का पालन करना शुरू कर दिया.

इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर एक अलग ही अंदाज में ड्यूटी करने के लिए मशहूर रंजीत के वीडियो देखकर अब अशोक भी उसी अंदाज में ड्यूटी कर रहे हैं. शहर के लोग अब अशोक को दूसरे रंजीत के नाम से जानने लगे हैं. अलग अंदाज वाले इस ट्रैफिक हवलदार का सीधे शब्दों में बस यही कहना है कि वे लोगों को ट्रैफिक रूल्स बताकर उन्हें यातायात के प्रति जागरूक बना रहे हैं और अपना काम पूरी ईमादारी से कर रहे हैं.

Intro:उज्जैन अनोखे अंदाज में ट्राफिक का संचालन इमानदार ट्रैफिक हवलदार को आदर्श मानने लगे आम लोग


Body:उज्जैन यातायात सुचारू रूप से चलाने का जिम्मा संभाले हुए कई ट्रैफिक हवलदार आपने देखे होंगे और शायद सोशल मीडिया पर इंदौर के हवलदार रणजीत को भी आप जानते होंगे लेकिन इंदौर के ही रणजीत को प्रेरणा मानकर अनोखे अंदाज में यातायात प्रबंध कर रहे उज्जैन में पदस्थ अशोक गोयल चामुंडा माता चौराहे पर ड्यूटी कर रहे हैं ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ अशोक गौड़ ना सिर्फ यातायात को देख रहे हैं बल्कि बुजुर्गों को रहा भी दिखाते हैं साथ ही आम लोगों को नियमों का पाठ भी पाते हैं कोई भी मौसम हो अपने काम के प्रति समर्पित अशोक दिनभर यातायात की ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाते हाय नजर आते हैं अब आम लोग अशोक को प्रेरणा के रूप में देखते हैं और उनकी ईमानदारी की तारीफ करते नहीं थकते


Conclusion:उज्जैन आमतौर पर आप जब भी आप किसी व्यस्ततम चौराहे पर खड़ा होता है और ट्राफिक सिग्नल पर रुककर लाइट ग्रीन होने का इंतजार करते हैं तो आप का ध्यान लाइट की और ही होता है लेकिन अगर आप उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर खड़े हैं तो यकीन मानिए आप कुछ देर खड़े रह कर भी यातायात को संभाल रहे अशोक गौड़ को जरूर देखेंगे और आपको इंदौर के ट्राफिक हवलदार रणजीत की याद जरूर आएगी हवलदार रणजीत को अपना आदर्श मानकर ड्यूटी कर रहा है अशोक गौड़ का अंदाज अन्य ट्राफिक हवलदार से जुदा है वह जब भी चोरा था ड्यूटी करते हैं तो पूरी ईमानदारी से फिर चाहे बारिश हो या तेज धूप अपने अनोखे अंदाज में आम लोगों को समझाते हुए ट्रैफिक रूल को याद दिलाते हुए अशोक अपनी ड्यूटी बड़ी ईमानदारी से करते हैं यही नहीं किसी बुजुर्ग को सिग्नल क्रास कराना हो तो किसी को यातायात की जानकारी देना हो तो भी अशोक अपनी ड्यूटी मानकर इमानदारी से पूरी करते हुए नजर आते हैं रणजीत सिंह इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर एक अलग ही अंदाज में ड्यूटी करने के लिए मशहूर हैं अब अशोक भी रंजीत के वीडियो यूट्यूब पर देख कर कार्य कर रहे हैं और जो ने सभी लोग दूसरे रंजीत के नाम से इन्हें जानने लगे हैं अशोक के अनुसार आम लोगों को नियम पता कर आम लोगों में यातायात को लेकर जागरूक बना रहा हूं


बाइट---एच एन बाथम (डी एस पी ट्रैफिक उज्जैन)


अब अशोक को खुशी है कि लोग नियमों का पालन करते हैं अब जब ग्रीन लाइट पर चलते हैं और रेड लाइट पर रुकते हैं यह सब देखकर उन्हें इससे एक्स्ट्रा एनर्जी मिलती है यह एनर्जी का सबसे ज्यादा क्रेडिट वहां उज्जैन की जनता को देते हैं कि जनता ने उन पर ध्यान दिया और ट्रैफिक नियमों का पालन करना शुरू कर दिया

बाइट---अशोक गोड़ (ट्रैफिक हवलदार)
Last Updated : Aug 17, 2019, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.