ETV Bharat / city

Accident or Conspiracy: उज्जैन जेल अधीक्षक के घर में घुसा ट्रैक्टर, उषा राज बोलीं-किसी ने मेरी हत्या की सुपारी दी - एमपी हिंदी न्यूज

उज्जैन के सेंट्रल जेल की अधीक्षक उषा राज के सरकारी आवास की दीवार तोड़कर ट्रैक्टर घर में घुस गया. इस हादसे में उषाराज बाल-बाल बची हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 'जेल में अच्छा काम करने के कारण वे कुछ कर्मचारियों की आंखों की किरकिरी बनी हुई हैं. जेल के कुछ कमर्चारी व सिपाही उनकी हत्या करना चाहते हैं. उन लोगों ने ही ट्रैक्टर भेजा था'. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Tractor entered house of jail superintendent)

tractor entered house of jail superintendent usha raje
अधीक्षक ने लगाए हत्या की साजिश के आरोप
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:10 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय भैरवगढ़ जेल (Central Bhairavgarh Jail) की अधीक्षक उषा राज के सरकारी आवास में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घुस गया. इस दौरान घर की बाउंडरी वॉल व मुख्य गेट टूट गया. घटना होते ही जेल स्टाफ मौके पर पहुंचा और ड्राइवर को पकड़ लिया. इधर, अधीक्षक ने जेल के कुछ कमर्चारियों व सिपाहियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. भैरवगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

tractor entered house of jail superintendent usha raje
अधीक्षक ने लगाए हत्या की साजिश के आरोप

जेल के कमर्चारियों व सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप: उज्जैन जेल अधीक्षक उषा राज ने कहा कि 'मैंने जेल अधीक्षक बनने के बाद यहां होने वाले तमाम अवैध कारोबार बंद करवा दिए थे. जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. इसलिए मेरे खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही है'. उन्होंने आगे बताया कि 'मेरे पास ऐसे 5 नाम है जो में न्यायालय में बताऊंगी. क्योंकि जब ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ा तो उसने उन्हीं अधिकारी व सिपाही की और इशारा किया जिस पर मुझे शक है'.

Balaghat Road Accident: नर्सिंग छात्राओं पर बरसा रफ्तार का कहर, 2 की मौत, 2 घायल, जांच में जुटी पुलिस

अधीक्षक के पैरों में आई चोंट: उज्जैन जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि 'हादसे के बाद उनके पैरों में चोंट आई है. हादसे के कुछ देर पहले ही मुझे मेरे स्टाफ का ड्राइवर घर छोड़ कर गया था. उसके बाद ट्रैक्टर घर में घुस गया. मेरे विरोधी मुझ पर नजर रखे हुए हैं. आशंका है कि ट्रैक्टर चालक को किसी ने सुपारी दी थी. मैंने अपना मेडिकल करवा लिया है'.

(Tractor entered house of jail superintendent) (Usha Raje said someone taken contract for my murder)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय भैरवगढ़ जेल (Central Bhairavgarh Jail) की अधीक्षक उषा राज के सरकारी आवास में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घुस गया. इस दौरान घर की बाउंडरी वॉल व मुख्य गेट टूट गया. घटना होते ही जेल स्टाफ मौके पर पहुंचा और ड्राइवर को पकड़ लिया. इधर, अधीक्षक ने जेल के कुछ कमर्चारियों व सिपाहियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. भैरवगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

tractor entered house of jail superintendent usha raje
अधीक्षक ने लगाए हत्या की साजिश के आरोप

जेल के कमर्चारियों व सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप: उज्जैन जेल अधीक्षक उषा राज ने कहा कि 'मैंने जेल अधीक्षक बनने के बाद यहां होने वाले तमाम अवैध कारोबार बंद करवा दिए थे. जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. इसलिए मेरे खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही है'. उन्होंने आगे बताया कि 'मेरे पास ऐसे 5 नाम है जो में न्यायालय में बताऊंगी. क्योंकि जब ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ा तो उसने उन्हीं अधिकारी व सिपाही की और इशारा किया जिस पर मुझे शक है'.

Balaghat Road Accident: नर्सिंग छात्राओं पर बरसा रफ्तार का कहर, 2 की मौत, 2 घायल, जांच में जुटी पुलिस

अधीक्षक के पैरों में आई चोंट: उज्जैन जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि 'हादसे के बाद उनके पैरों में चोंट आई है. हादसे के कुछ देर पहले ही मुझे मेरे स्टाफ का ड्राइवर घर छोड़ कर गया था. उसके बाद ट्रैक्टर घर में घुस गया. मेरे विरोधी मुझ पर नजर रखे हुए हैं. आशंका है कि ट्रैक्टर चालक को किसी ने सुपारी दी थी. मैंने अपना मेडिकल करवा लिया है'.

(Tractor entered house of jail superintendent) (Usha Raje said someone taken contract for my murder)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.