उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले "श्री महाकाल लोक" के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रसाशनिक अधिकारी और सामाजिक संगठनों से आयोजन को लेकर सुझाव लिए गए. जानकारी दी गई कि 5 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर भगवान महाकालेश्वर की सवारी शाही सवारी की तरह निकाली जाएगी. इसमें आम जन को लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस सवारी में सीएम शिवराज भी शामिल होंगे. (Ujjain review meeting) (Baba Mahakal corridor opening ceremony)
आयोजन को भव्य बनाने के लिए सुझाव: 5 अक्टूबर को निकाली जाने वाली सवारी में शाही सवारी की भजन मण्डलियों और बैण्ड को शामिल किया जाना, अलग-अलग प्रदेशों से कलाओं और वहां की संस्कृति की भी प्रस्तुति सवारी में दिया जाना, महाकाल लोक की प्रतिकृति झांकी के रूप में सवारी में निकाली जाना, सवारी के दौरान ट्रॉलियों में स्क्रीन लगाकर महाकाल लोक का वीडियो प्रसारित किया जाना, गेर में निकलने वाले अखाड़ों को सवारी में शामिल किया जाना. दशहरा मैदान पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था. दशहरे पर निकलने वाली सवारी पूर्ण रूप से राजसी ठाठ-बाट के साथ निकाली जाना. पुलिस बैण्ड के अलावा बीएसएफ और महू से भी बैण्ड बुलवाना, सवारी मार्ग पर साफ-सफाई के साथ पानी का छिड़काव किया जाना जैसे अन्य सुझाव आए हैं. (Mahakal Shahi Sawari 2022)
Video में देखें 750 करोड़ के महाकालेश्वर कॉरिडोर की भव्यता, काशी विश्वनाथ से है 4 गुना बड़ा
आयोजन में ये कार्यक्रम हैं शामिल:
- महाकालेश्वर मंदिर से दशहरा मैदान तक 5 अक्टूबर को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी. इसमें सीएम शिवराज शामिल होंगे और आमंत्रण देंगे.
- 7 अक्टूबर को महादेव लेजर शो और महाकाल गाथा महानाट्य, स्थान- शास्त्री नगर मैदान.
- 8 अक्टूबर को श्री कृष्ण प्रणोत महाकाल स्त्रोत्तम गायन और महाकाल गाथा महानाट्य, स्थान- शास्त्री नगर मैदान.
- 9 अक्टूबर को शिव-गणेश स्तुति, महाकाल गाथा महानाट्य, स्थान- शास्त्री नगर मैदान.
- 10 अक्टूबर को महादेव लेजर शो और सोनू निगम की प्रस्तुति, स्थान- दशहरा मैदान.
- 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे प्रधाममंत्री लोकार्पण करेंगे, इसके बाद कार्तिक मेला ग्राउंड में जनसभा आयोजित होगी.
उप-समितियों का गठन: कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, 29 उप समितियों का गठन किया गया है. समितियों द्वारा 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होने वाले आयोजन को भव्य रूप प्रदान कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी. इसमें आमंत्रण-पत्रों का घर-घर जाकर वितरण महत्वपूर्ण कार्य होगा. प्रत्येक वार्ड में आयोजन समिति बनाई जाएगी. वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों को भी समिति में शामिल किया जाना है. 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में महाकाल लोक पर लोगों द्वारा डमरू वादन, शंखवादन और झांझ-मजीरे बजाए जाएंगे ताकि धार्मिक वातावरण का निर्माण हो सके. (Ujjain review meeting) (Ujjain Baba Mahakal corridor) (Baba Mahakal corridor opening ceremony)(CM Shivraj involved Mahakaleshwar Shahi sawari) (Mahakaleshwar Shahi sawari on 5 October)