ETV Bharat / city

Ujjain Duplicate Mawa:अहमदाबाद से उज्जैन पहुंचा 700 किलो नकली मावा, फूड डिपार्टमेंट ने किया जब्त - उज्जैन नकली मावा जब्त

दीपावली के त्यौहार पर मिठाइयों की मांग बढ़ने पर मावे की कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं और नकली माल मार्केट में सप्लाई करने के लिए अलग-अलग माध्यमों से भेजते हैं. उज्जैन फूड डिपार्टमेंट ने भी कार्रवाई करते हुए गुजरात से आया 700 किलो से अधिक नकली मावा जब्त किया है. मावे के प्रायमरी परिक्षण में वनस्पति शक्कर और तेल की मात्रा मिली. आगे की जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित लैब में भेजा गयाल है. (ujjain duplicate mawa) (mp food department seized fake sweet) (ujjain food department) (duplicate mawa in mp)

ujjain duplicate mawa
उज्जैन में 700 किलो नकली मावा फूड डिपार्टमेंट ने किया जब्त
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:52 PM IST

उज्जैन। जिले के फूड डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से आया 700 किलो से अधिक नकली मावा जब्त किया है. नकली मावे को उज्जैन में त्योहारों से पहले खपाने के लिए पहुंचाया गया था, लेकिन उससे पहले ही खाद्य अधिकारियों ने जब्त कर केस दर्ज कर लिया है. दीपावली पर्व पास आते ही नकली मावा थोक मात्रा में बाजार में आने लगता है. विभाग ने मावे का तुरंत परिक्षण भी कराया, जिसमें शक्कर और तेल की मात्रा नकली मावे में मिली है. आगे की जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे जाएंगे. (duplicate mawa in mp)

अहमदाबाद से उज्जैन आया नकली मावा: उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित अर्जेन्ट पार्सल ऑफिस पर गुजरात से आया मावा (स्वीट डिलाइट) की सूचना अज्ञात व्यक्ति ने नानाखेड़ा थाने पर दी. पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचित किया. जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए नकली मावे को जब्त किया. पूरा माल अहमदाबाद से उज्जैन आया था. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नकली मावे में रूचि स्वीट डिलाइट नाम से प्रिंट किया हुआ है. जिसमें मिल्क पावडर, घी शुगर का मिश्रण दिखाई दे रहा है. यहां पर जिसका माल था वो एक पैकेट लेकर भाग गया. हालांकि पैकेड पर फूड लायसेंस भी अंकित है. इसके बिल पर प्रति किलो 104 रुपए लिखा है जबकि ये ठीक तीन गुना अधिक दाम में बेचा जाएगा. ये सीधा सीधा ग्राहकों से धोखा है. (ujjain duplicate mawa)

ujjain duplicate mawa
उज्जैन में 700 किलो नकली मावा फूड डिपार्टमेंट ने किया जब्त

mp News: इस त्योहार मावा खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, ये सफेद जहर आपकी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

दीपावली पर मावे की खपत: दीपावली के त्यौहार पर मिठाइयों की मांग बढ़ने पर मावे की कालाबाजारी करने वाले और मिलावटखोर जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने में जुट जाते हैं और नकली माल मार्केट में सप्लाई करने के लिए अलग-अलग माध्यमों से भेजते हैं. खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि फिलहाल नकली मावे को जब्त कर लिया है. आगे की जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे जाएंगे. (mp food department seized fake sweet )(ujjain food department) (mp food department)

उज्जैन। जिले के फूड डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से आया 700 किलो से अधिक नकली मावा जब्त किया है. नकली मावे को उज्जैन में त्योहारों से पहले खपाने के लिए पहुंचाया गया था, लेकिन उससे पहले ही खाद्य अधिकारियों ने जब्त कर केस दर्ज कर लिया है. दीपावली पर्व पास आते ही नकली मावा थोक मात्रा में बाजार में आने लगता है. विभाग ने मावे का तुरंत परिक्षण भी कराया, जिसमें शक्कर और तेल की मात्रा नकली मावे में मिली है. आगे की जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे जाएंगे. (duplicate mawa in mp)

अहमदाबाद से उज्जैन आया नकली मावा: उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित अर्जेन्ट पार्सल ऑफिस पर गुजरात से आया मावा (स्वीट डिलाइट) की सूचना अज्ञात व्यक्ति ने नानाखेड़ा थाने पर दी. पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचित किया. जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए नकली मावे को जब्त किया. पूरा माल अहमदाबाद से उज्जैन आया था. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नकली मावे में रूचि स्वीट डिलाइट नाम से प्रिंट किया हुआ है. जिसमें मिल्क पावडर, घी शुगर का मिश्रण दिखाई दे रहा है. यहां पर जिसका माल था वो एक पैकेट लेकर भाग गया. हालांकि पैकेड पर फूड लायसेंस भी अंकित है. इसके बिल पर प्रति किलो 104 रुपए लिखा है जबकि ये ठीक तीन गुना अधिक दाम में बेचा जाएगा. ये सीधा सीधा ग्राहकों से धोखा है. (ujjain duplicate mawa)

ujjain duplicate mawa
उज्जैन में 700 किलो नकली मावा फूड डिपार्टमेंट ने किया जब्त

mp News: इस त्योहार मावा खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, ये सफेद जहर आपकी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

दीपावली पर मावे की खपत: दीपावली के त्यौहार पर मिठाइयों की मांग बढ़ने पर मावे की कालाबाजारी करने वाले और मिलावटखोर जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने में जुट जाते हैं और नकली माल मार्केट में सप्लाई करने के लिए अलग-अलग माध्यमों से भेजते हैं. खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि फिलहाल नकली मावे को जब्त कर लिया है. आगे की जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे जाएंगे. (mp food department seized fake sweet )(ujjain food department) (mp food department)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.