ETV Bharat / city

चायवाला बना करोड़पति: खाते में आए 5 करोड़ तो हुई किडनैपिंग, कारनामे में वर्दी वाले बड़े अधिकारी भी शामिल - chaiwala received 5 crores in account

उज्जैन के एक युवक के खाते में 5 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर होने के बाद वो रातों-रात करोड़पति बन गया. ये सब सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के नाम पर हुआ. युवक ने लाखों रुपए का मकान भी खरीदा. मगर इस घटना ने खतरनाक मोड़ तब लिया जब युवक को किडनैप कर उसका मकान हड़प लिया गया. बैंक ने भी करोड़ों के ट्रांजैक्शन मामले में भारी भरकम टैक्स मांगा. फिर जो खुलासा हुआ उसमें पुलिस के बड़े से लेकर छोटे अधिकारी तक लपेटे में आ गए. जांच में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. (5 crores rupees transfer in youth account)

5 crores rupees transfer in youth account
चायवाले के खाते में आए करोड़ों रुपये
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 2:26 PM IST

उज्जैन। शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चाय की गुमटी चलाने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर रील्स व रियल स्टेट के काम के नाम पर 20 हजार रुपये सैलरी का लालज दिया गया. बदमाशों के झांसे में आकर उसने चार बैंक खाते खुलवा लिए. जिसके बाद उसके खाते में लाखों रुपये आने लगे. परेशानी बढ़ने लगी तो वह सीएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उससे CSP और SI ने 40 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत युवक ने सीएम हेल्पलाइन में की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

चायवाले के खाते में आए करोड़ों रुपये

20 से 25 हजार की आय का दिया लालच
20 साल का युवक राहुल मालवीय कनीपुरा रोड थाना चिमंगज क्षेत्र के मोहन नगर में रहता है. वह एक आंख से देख नहीं सकता. उसकी मां ढाबे पर जबकि वह चाय की गुमटी पर काम करता है. दोनों किराए के मकान में रहते हैं. पिछले साल दीपावली से 10 दिन पहले इंदौर निवासी सौरभ नाम का व्यक्ति राहुल को चाय की दुकान पर मिला. उसने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालने और रियल स्टेट का काम करना है तो उससे वो जुड़ सकता है. हर महीने 20 से 25 हजार की आय होगी. इंदौर चलकर 7 दिन की ट्रेनिंग लेना होगी. पैसों के लालच में वह उस युवक की बातों में आकर 7 दिन के लिए इंदौर चला गया.

युवक के चार बैंक खाते खुलवाए
सौरभ ने उसके चार बैंक अकाउंट खुलवाए और 7 दिन बाद उसे उज्जैन भेज दिया. जब युवक के खाते में हर रोज 90 लाख लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होने लगा तो युवक हैरान रह गया. उसने इसको लेकर सौरभ से संपर्क करने की कोशिश की उसने कहा तुम बस पैसों के मतलब रखो, मकान खरीदना है तो खरीद लो. युवक ने मोहन नगर में 18 लाख रुपए का मकान खरीद लिया और मां के साथ रहने लगा.

पुलिसकर्मी के साथ आए बदमाशों ने घर कराया अपने नाम
एक दिन 7 बदमाश पुलिस कर्मी के साथ युवक के घर पहुंचे और उसे किडनैप कर उसकी मां पर मकान उनके नाम करवाने का दबाव बनाया. घबराई मां ने मकान बदमाशों के नाम कर दिया और बमुश्किल बेटे को छुड़वाया. महिला और युवक का आरोप है कि वो अपने मित्र के साथ कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के कार्यालय पहुंचा तो एसआई ने उनसे 40 लाख रुपए की डिमांड की और धमकी दी. मामला 5 लाख में तय हुआ. इसकी शिकायत युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर की तब मामला उजागर हुआ. वहीं सीएसपी पल्लवी शुक्ला का कहना है कि ये महज आरोप हैं जो उन्हे फंसाने के लिए हैं.

ये चोर गिरोह एक किलो से कम Gold नहीं चुराता, दो बदमाश गिरफ्तार, दो किलो सोना बरामद

टैक्स जमा करने के लिए बैंक के आ रहे कॉल
परेशान युवक का कहना है कि एक तरफ मेरे खाते में इतनी राशि आई और अब गायब होने के बाद बैंक से टैक्स जमा करने के लिए कॉल आ रहे हैं. मेरा सौरभ से संपर्क नहीं हो पा रहा है. मैं करोड़ों की राशि का टैक्स कहां से जमा करूंगा. मकान भी बदमाशों ने अपने नाम करवा लिया है. ना मेरे पास मकान है ना ही पैसा. धमकी देने वाले पुलिस और बदमाशों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पैसों की डिमांड करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर देना चाहिए.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने एक आरक्षक को सस्पेंड किया है और जांच सीएसपी हेमलता अग्रवाल को सौंपी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं युवक की मां का कहना है कि हम दोनों अकेले रहते हैं जब कोई दरवाजा खटखटाता है तो डर लगता है. बेटे को एक बार किडनैप कर चुके हैं, अब कोई बड़ी मुसीबत ना आ जाए इसके लिए पुलिस मदद करे और सुरक्षा मुहैया कराए. (5 crores rupees transfer in youth account)

उज्जैन। शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चाय की गुमटी चलाने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर रील्स व रियल स्टेट के काम के नाम पर 20 हजार रुपये सैलरी का लालज दिया गया. बदमाशों के झांसे में आकर उसने चार बैंक खाते खुलवा लिए. जिसके बाद उसके खाते में लाखों रुपये आने लगे. परेशानी बढ़ने लगी तो वह सीएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उससे CSP और SI ने 40 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत युवक ने सीएम हेल्पलाइन में की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

चायवाले के खाते में आए करोड़ों रुपये

20 से 25 हजार की आय का दिया लालच
20 साल का युवक राहुल मालवीय कनीपुरा रोड थाना चिमंगज क्षेत्र के मोहन नगर में रहता है. वह एक आंख से देख नहीं सकता. उसकी मां ढाबे पर जबकि वह चाय की गुमटी पर काम करता है. दोनों किराए के मकान में रहते हैं. पिछले साल दीपावली से 10 दिन पहले इंदौर निवासी सौरभ नाम का व्यक्ति राहुल को चाय की दुकान पर मिला. उसने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालने और रियल स्टेट का काम करना है तो उससे वो जुड़ सकता है. हर महीने 20 से 25 हजार की आय होगी. इंदौर चलकर 7 दिन की ट्रेनिंग लेना होगी. पैसों के लालच में वह उस युवक की बातों में आकर 7 दिन के लिए इंदौर चला गया.

युवक के चार बैंक खाते खुलवाए
सौरभ ने उसके चार बैंक अकाउंट खुलवाए और 7 दिन बाद उसे उज्जैन भेज दिया. जब युवक के खाते में हर रोज 90 लाख लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होने लगा तो युवक हैरान रह गया. उसने इसको लेकर सौरभ से संपर्क करने की कोशिश की उसने कहा तुम बस पैसों के मतलब रखो, मकान खरीदना है तो खरीद लो. युवक ने मोहन नगर में 18 लाख रुपए का मकान खरीद लिया और मां के साथ रहने लगा.

पुलिसकर्मी के साथ आए बदमाशों ने घर कराया अपने नाम
एक दिन 7 बदमाश पुलिस कर्मी के साथ युवक के घर पहुंचे और उसे किडनैप कर उसकी मां पर मकान उनके नाम करवाने का दबाव बनाया. घबराई मां ने मकान बदमाशों के नाम कर दिया और बमुश्किल बेटे को छुड़वाया. महिला और युवक का आरोप है कि वो अपने मित्र के साथ कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के कार्यालय पहुंचा तो एसआई ने उनसे 40 लाख रुपए की डिमांड की और धमकी दी. मामला 5 लाख में तय हुआ. इसकी शिकायत युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर की तब मामला उजागर हुआ. वहीं सीएसपी पल्लवी शुक्ला का कहना है कि ये महज आरोप हैं जो उन्हे फंसाने के लिए हैं.

ये चोर गिरोह एक किलो से कम Gold नहीं चुराता, दो बदमाश गिरफ्तार, दो किलो सोना बरामद

टैक्स जमा करने के लिए बैंक के आ रहे कॉल
परेशान युवक का कहना है कि एक तरफ मेरे खाते में इतनी राशि आई और अब गायब होने के बाद बैंक से टैक्स जमा करने के लिए कॉल आ रहे हैं. मेरा सौरभ से संपर्क नहीं हो पा रहा है. मैं करोड़ों की राशि का टैक्स कहां से जमा करूंगा. मकान भी बदमाशों ने अपने नाम करवा लिया है. ना मेरे पास मकान है ना ही पैसा. धमकी देने वाले पुलिस और बदमाशों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पैसों की डिमांड करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर देना चाहिए.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने एक आरक्षक को सस्पेंड किया है और जांच सीएसपी हेमलता अग्रवाल को सौंपी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं युवक की मां का कहना है कि हम दोनों अकेले रहते हैं जब कोई दरवाजा खटखटाता है तो डर लगता है. बेटे को एक बार किडनैप कर चुके हैं, अब कोई बड़ी मुसीबत ना आ जाए इसके लिए पुलिस मदद करे और सुरक्षा मुहैया कराए. (5 crores rupees transfer in youth account)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.