उज्जैन। मध्यप्रदेश में शहरों का जन्मदिन मनाने की कड़ी में इस साल उज्जैन का जन्मोत्सव 2 अप्रैल को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. चूंकि इस दिन गुड़ी पड़वा पर्व भी है, इसलिए महाकाल की नगरी के जन्मोत्सव की तैयारियों जोरों पर हैं. पर्व की पूर्व संध्या पर गीतकार मनोज मुंतशिर जबकि रात को शिप्रा के घाट किनारे कैलाश खेर प्रस्तृती देंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम बड़े नेता व मंत्री भी शामिल होंगे.
आकर्षक लाइटों से रोशन होगा शहर: जन्मोत्सव के चलते शहर को आकर्षक लाइटों से रोशन किया गया. कोरोना के चलते पिछले दो साल से गुड़ी पड़वा पर्व से पहले होने वाला 9 दिवसीय विक्रमोत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा था. इस बार 25 मार्च को राज्यपाल ने आयोजन का शुभारंभ किया था, जो सीएम शिवराज की मौजूदगी में 2 अप्रैल को पर्व के साथ समाप्त होगा. इस बार गुड़ी पड़वा पर्व यानी हिन्दू नव वर्ष पर उज्जैन के नाम एक और इतिहास कायम होने जा रहा है क्योंकि माना जाता है अवन्तिका नगरी उज्जैनी का इतिहास सृष्टि की रचना यानी गुड़ी पड़वा के दिन से ही हो गया था.
जिला कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा: पर्व से पहले घाटों की सफाई से लेकर आम जन की सुरक्षा पर फोकस किया जा रहा है. आकर्षण के लिए घाटों पर रंगोली बनाई जा रही है. एक बार फिर घाटों पर दीपक की रोशनी देखने को मिल सकती है. जिला कलेक्टर व एसपी ने तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया. गौरव दिवस को मनाने का उद्देश्य शहर की विरासत को भी सामने लाना है. जिससे राजा विक्रमादित्य से लेकर कालिदास, श्री कृष्ण की नगरी से सम्बंधित जानकारी भी मिल सकेगी.
उज्जैन के राजा का आज गणेश रूप में हुआ श्रृंगार, बाबा महाकाल की Live Pictures देख करें दर्शन
यह रहेगा विशेष: गुड़ी पड़वा से पहले 5 हजार बाइक रैली निकाली जाएगी. जिसका रजिस्ट्रेशन यूएमसी की एप पर शुरू कर दिया गया है. रैली के लिए आम जन को आमंत्रित किया जायेगा. जिसमें मंत्री डॉ. यादव शामिल हो सकते हैं. रैली में आने वालों को स्मार्ट सिटी कैप उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही शहर में करीब 50 इस्टॉल लगाए जाएंगे. यह व्यापार को बढ़ावा देंगे, जिसमें मालवा की संस्क्रति का हर वो आइटम मिलेगा, जिससे मालवा जाना जाता है. उज्जैन के उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी, जैसे- बुटीक प्रिंट वर्क कपड़ा, ग्रामीण आजीविका महिला स्व सहायता समूह के उत्पाद, शहरी आजीविका मिशन, जिला उद्योग केंद्र, स्टार्टअप, नमकीन, फूड, ज्वेलरी आदि.
महामृत्युंजय द्वार पर लगेगी सबसे बड़ी गुड़ी: शहर के सांवेर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वारा पर सबसे बड़ी गुड़ी लगाई जाएगी. महिला लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया गया है कि सबसे बड़ी गुड़ी लगाकर आम जन को आकर्षित किया जाएगा. शोभायात्राएं निकाली जाएंगी, सभी कार्य जन-सहभागिता से किए जाएंगे. सीएम शिवराज 2 अप्रैल को तीन अलग अलग कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे और शहर में ही रहेंगे.
(Ujjain birth anniversary on Gudi Padwa)