ETV Bharat / city

रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर चोरी, नकदी समेत जेवरात लेकर चोर फरार

देवास रोड स्थित अभिलाषा कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर में हमला बोला और लाखों का माल लेकर फरार हो गए.

Theft in house of a retired army officer in Ujjain
नागझिरी पुलिस थाना
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 2:49 PM IST

उज्जैन। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला देवास रोड स्थित अभिलाषा कॉलोनी का है, जहां चोरों ने दिन दहाड़े रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर में हमला बोला और लाखों का माल लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है चोरों ने घर में रखे ढाई लाख रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया. घटना के समय परिवार के सभी लोग खरीदारी करने के लिए गए थे.

अभिलाषा कॉलोनी निवासी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर मनोहर पाटोलिया के बेटे की 10 दिन बाद शादी है. मंगलवार दोपहर में वह अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे. इसी दौरान छत पर स्थित टॉवर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात बदमाश मकान के अंदर घुस गए. बदमाशों ने कमरे में रखी आलमारी के लॉकर में से ढाई लाख रुपए नकद, 10 तोला सोने के आभूषण और ढाई किलो वजनी चांदी के आभूषण चुराकर भाग निकले. पुलिस को जानकारी मिली है कि बदमाश कार में सवार होकर आए थे.

चोरी की वारदात के मामले में नागझिरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस की माने तो आरोपियों को जाते हुए रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की मां ने देखा था, लेकिन उन्हें लगा कि कोई मिलने के लिए घर पर आया होगा. पुलिस के अनुसार आर्मी ऑफिसर की मां उनके घर से कुछ ही दूरी पर बने मकान में रहती है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्षेत्र और अन्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है.

उज्जैन। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला देवास रोड स्थित अभिलाषा कॉलोनी का है, जहां चोरों ने दिन दहाड़े रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर में हमला बोला और लाखों का माल लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है चोरों ने घर में रखे ढाई लाख रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया. घटना के समय परिवार के सभी लोग खरीदारी करने के लिए गए थे.

अभिलाषा कॉलोनी निवासी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर मनोहर पाटोलिया के बेटे की 10 दिन बाद शादी है. मंगलवार दोपहर में वह अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे. इसी दौरान छत पर स्थित टॉवर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात बदमाश मकान के अंदर घुस गए. बदमाशों ने कमरे में रखी आलमारी के लॉकर में से ढाई लाख रुपए नकद, 10 तोला सोने के आभूषण और ढाई किलो वजनी चांदी के आभूषण चुराकर भाग निकले. पुलिस को जानकारी मिली है कि बदमाश कार में सवार होकर आए थे.

चोरी की वारदात के मामले में नागझिरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस की माने तो आरोपियों को जाते हुए रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की मां ने देखा था, लेकिन उन्हें लगा कि कोई मिलने के लिए घर पर आया होगा. पुलिस के अनुसार आर्मी ऑफिसर की मां उनके घर से कुछ ही दूरी पर बने मकान में रहती है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्षेत्र और अन्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.