ETV Bharat / city

एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर : चंबल नदी किनारे मिली पिता और पुत्र की लाश, घर के अंदर पलंग पेटी में बंधी थी दादी की डेड बॉडी - Tripple murder case ujjain MP

उज्जैन में तिहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. दादी, पोते और बेटे तीनों की लाश अलग-अलग थाना क्षेत्र में मिली है. SP आकाश भूरिया के साथ फॉरेन्सिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक तीनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. (grandmother son and grandson murder in ujjain mp) ( Tripple murder case ujjain MP )

ujjain murder case
उज्जैन एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:18 PM IST

उज्जैन। एक ही परिवार के तीन लोगों के मर्डर (Ujjain murder case) का मामला सामने आया है. यहां मां, बेटे और पोते की हत्या कर दी गई. हरीनगर स्थित एक मकान में महिला का शव पलंग पेटी के अंदर मिला. महिला के हाथ और पैर दोनों बंधे थे. इतना ही नहीं इंगोरिया थाना इलाके में चंबल नदी के पास बुरावदा गांव में महिला के बेटे और पोते के शव झाड़ियों में मिले. पुलिस अधिकारियों ने हत्या की आशंका जताई है. महिला का शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. (grandmother son and grandson murder case in Ujjain mp)

धारदार हथियार का इस्तेमाल : पुलिस ने शव की पहचान 47 वर्षीय राजेश नागर और उनके 25 वर्षीय बेटे पार्थ के रूप में की है. एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि मौके से मिले मोबाइल से पता चला कि मृतकों का निवास जीवाजीगंज क्षेत्र में है. पहचान के आधार पर पुलिस हरी नगर स्थित उनके घर पहुंची. मकान पर ताला लगा था. पड़ोस के लोगों से पता चला कि 5 दिन से किसी ने भी घरवालों को नहीं देखा. FSL टीम को बुलाया गया. एक-एक कर मकान के तीन ताले तोड़े गए. अंदर से बदबू आ रही थी. जब पलंग पेटी को खोला गया तो रजाई से ढकी सरोज नागर की लाश मिली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों हत्याएं धारदार हथियार से की गई हैं.

एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर

हैवानियत : पत्नी और बेटी की हत्या कर वॉट्सएप ग्रुप में शेयर की तस्वीर

जांच में जुटी पुलिस : एडीशनल SP आकाश भूरिया (Ujjain Additional SP Akash Bhuria ) सहित फॉरेन्सिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. जांच में पता चला कि परिवार के लोग ब्याज से रुपये दिया करते थे.परिवार के सदस्यों का किसी से मेलजोल नहीं था. पड़ोसियो के मुताबिक राजेश की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. (Tripple murder case Ujjain MP)

उज्जैन। एक ही परिवार के तीन लोगों के मर्डर (Ujjain murder case) का मामला सामने आया है. यहां मां, बेटे और पोते की हत्या कर दी गई. हरीनगर स्थित एक मकान में महिला का शव पलंग पेटी के अंदर मिला. महिला के हाथ और पैर दोनों बंधे थे. इतना ही नहीं इंगोरिया थाना इलाके में चंबल नदी के पास बुरावदा गांव में महिला के बेटे और पोते के शव झाड़ियों में मिले. पुलिस अधिकारियों ने हत्या की आशंका जताई है. महिला का शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. (grandmother son and grandson murder case in Ujjain mp)

धारदार हथियार का इस्तेमाल : पुलिस ने शव की पहचान 47 वर्षीय राजेश नागर और उनके 25 वर्षीय बेटे पार्थ के रूप में की है. एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि मौके से मिले मोबाइल से पता चला कि मृतकों का निवास जीवाजीगंज क्षेत्र में है. पहचान के आधार पर पुलिस हरी नगर स्थित उनके घर पहुंची. मकान पर ताला लगा था. पड़ोस के लोगों से पता चला कि 5 दिन से किसी ने भी घरवालों को नहीं देखा. FSL टीम को बुलाया गया. एक-एक कर मकान के तीन ताले तोड़े गए. अंदर से बदबू आ रही थी. जब पलंग पेटी को खोला गया तो रजाई से ढकी सरोज नागर की लाश मिली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों हत्याएं धारदार हथियार से की गई हैं.

एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर

हैवानियत : पत्नी और बेटी की हत्या कर वॉट्सएप ग्रुप में शेयर की तस्वीर

जांच में जुटी पुलिस : एडीशनल SP आकाश भूरिया (Ujjain Additional SP Akash Bhuria ) सहित फॉरेन्सिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. जांच में पता चला कि परिवार के लोग ब्याज से रुपये दिया करते थे.परिवार के सदस्यों का किसी से मेलजोल नहीं था. पड़ोसियो के मुताबिक राजेश की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. (Tripple murder case Ujjain MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.