ETV Bharat / city

ग्रामीण इलाकों में पहुंचा सोशल मीडिया पर हथियारों से साथ पोस्ट डालने का ट्रेंड, 3 युवक गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज

उज्जैन पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्ट डालने वाले तीन युवकों पर शिकंजा कसा है. आरोपियों ने 12 हजार रुपये में अवैध रूप से पिस्टल को खरीदा था. उन्होंने कबूला है कि वह लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियार के साथ पोस्ट डालते थे. (Shared photo with pistol)

shared photo with pistol on social media
उज्जैन में पिस्टल के साथ फोटो शेयर
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:14 PM IST

उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र में बदमाशों को सोशल मीडिया पर टशन दिखाना भारी पड़ गया. पुलिस ने पोस्ट डालने वाले और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्ट डाला था. जिस पर लिखा था...सिर्फ छोड़े हैं चलाना नहीं भूले. युवकों पर आरोप है कि वे अक्सर लोगों को डराने धमकाने वाली पोस्ट डालते रहते हैं. जो पिस्टल उनके पास है वो भी अवैध रूप से खरीदी हुई है.

सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्ट करने वाले गिरफ्तार

बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं: उज्जैन में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हथियार बेचने से लेकर मारपीट करने, सुपारी मांगने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट डालने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है. कई बार पुलिस ने कार्रवाई कर युवकों को समझाईश भी दी. लेकिन अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर हथियारों की नुमाईश कर धमकी देने का ट्रेंड ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है.

आरोपियों के पास से पिस्टल जब्त: उज्जैन की माकड़ौन थाना पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वह सब युवा हैं. जिनके नाम विनोद, भरत व लालू हैं जो ग्राम कड़ोदिया में रहते हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के पास से पिस्टल जब्त कर ली हैं. तीन युवकों के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और धमकी भरे पोस्ट कर आम जन में दशहत का माहौल बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों ने मिलकर एक व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी. तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है.

आकाश भूरिया, एडिशनल एसपी

(Shared photo with pistol in ujjain) (Pistol post viral on social media)

उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र में बदमाशों को सोशल मीडिया पर टशन दिखाना भारी पड़ गया. पुलिस ने पोस्ट डालने वाले और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्ट डाला था. जिस पर लिखा था...सिर्फ छोड़े हैं चलाना नहीं भूले. युवकों पर आरोप है कि वे अक्सर लोगों को डराने धमकाने वाली पोस्ट डालते रहते हैं. जो पिस्टल उनके पास है वो भी अवैध रूप से खरीदी हुई है.

सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्ट करने वाले गिरफ्तार

बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं: उज्जैन में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हथियार बेचने से लेकर मारपीट करने, सुपारी मांगने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट डालने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है. कई बार पुलिस ने कार्रवाई कर युवकों को समझाईश भी दी. लेकिन अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर हथियारों की नुमाईश कर धमकी देने का ट्रेंड ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है.

आरोपियों के पास से पिस्टल जब्त: उज्जैन की माकड़ौन थाना पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वह सब युवा हैं. जिनके नाम विनोद, भरत व लालू हैं जो ग्राम कड़ोदिया में रहते हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के पास से पिस्टल जब्त कर ली हैं. तीन युवकों के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और धमकी भरे पोस्ट कर आम जन में दशहत का माहौल बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों ने मिलकर एक व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी. तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है.

आकाश भूरिया, एडिशनल एसपी

(Shared photo with pistol in ujjain) (Pistol post viral on social media)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.