ETV Bharat / city

मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 4:55 PM IST

उज्जैन राम घाट क्षेत्र से हवस के भूखे दरिंदो ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Women Police Station Ujjain
महिला पुलिस थाना उज्जैन

उज्जैन। उज्जैन महिला थाने में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित ने CWC बाल कल्याण समिति को कॉउंसलिंग में दिए बयान के में बताया कि उसके साथ दो लड़कों ने गलत काम किया व होटल में भी भेजा. जिसके बाद CWC की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 में केस दर्ज किया हैं. साथ ही होटल संचालक के बारे में जानकारी निकालने में जुटी है.
क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, थाना महाकाल क्षेत्र स्तिथ राम घाट क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त हालात में नाबालिग भिक्षा मांग कर अपना गुजारा कर रही थी. उसे पुलिस ने चाइल्ड केअर को सौंप दिया. वहां से बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सूचना कर अंबोदिया स्तिथ आश्रम में बच्ची को भेज दिया गया. CWC की कॉउंसलिंग में बच्ची से जब पूछा गया तो उसने खुद को इंदौर का बताया. लेकिन जब पुलिस टीम बच्ची को लेकर इंदौर गई तो वहां उसके परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया. बच्ची ने अपने बयान में कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. उसे होटल में भी भेजा जाता था. जहां उसे चंद रुपये की खातिर होटल संचालक और फरार आरोपी गंदे काम में धकेलते थे. पूरे मामले में दो आरोपीयों के नाम उसने लिए है. जानकारी के अनुसार आरोपीयों के नाम मनोज और दुर्गेश है. दुर्गेश की होटल संचालक से सांठ गांठ थी.

महिला थाना एसएचओ ज्योति दिखिन ने जानकारी देते हुए बताया कि राम घाट क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. जिसे CWC में पेश किया गया था. CWC की कॉउंसलिंग में लड़की ने बयान दिया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया. CWC ने यहां दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज करवाया है. आरोपीयों की तलाश अभी जारी है. होटल संचालक का नाम भी सामने आ रहा है. बच्ची ने कहा है पैसे के लेन देन में उसे होटल भेजा जाता था. अगर होटल संचालक है तो कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन। उज्जैन महिला थाने में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित ने CWC बाल कल्याण समिति को कॉउंसलिंग में दिए बयान के में बताया कि उसके साथ दो लड़कों ने गलत काम किया व होटल में भी भेजा. जिसके बाद CWC की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 में केस दर्ज किया हैं. साथ ही होटल संचालक के बारे में जानकारी निकालने में जुटी है.
क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, थाना महाकाल क्षेत्र स्तिथ राम घाट क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त हालात में नाबालिग भिक्षा मांग कर अपना गुजारा कर रही थी. उसे पुलिस ने चाइल्ड केअर को सौंप दिया. वहां से बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सूचना कर अंबोदिया स्तिथ आश्रम में बच्ची को भेज दिया गया. CWC की कॉउंसलिंग में बच्ची से जब पूछा गया तो उसने खुद को इंदौर का बताया. लेकिन जब पुलिस टीम बच्ची को लेकर इंदौर गई तो वहां उसके परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया. बच्ची ने अपने बयान में कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. उसे होटल में भी भेजा जाता था. जहां उसे चंद रुपये की खातिर होटल संचालक और फरार आरोपी गंदे काम में धकेलते थे. पूरे मामले में दो आरोपीयों के नाम उसने लिए है. जानकारी के अनुसार आरोपीयों के नाम मनोज और दुर्गेश है. दुर्गेश की होटल संचालक से सांठ गांठ थी.

महिला थाना एसएचओ ज्योति दिखिन ने जानकारी देते हुए बताया कि राम घाट क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. जिसे CWC में पेश किया गया था. CWC की कॉउंसलिंग में लड़की ने बयान दिया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया. CWC ने यहां दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज करवाया है. आरोपीयों की तलाश अभी जारी है. होटल संचालक का नाम भी सामने आ रहा है. बच्ची ने कहा है पैसे के लेन देन में उसे होटल भेजा जाता था. अगर होटल संचालक है तो कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.