उज्जैन। जल्द ही उज्जैन को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीपीपी फंड से इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू करने की बात की है. कॉलेज बनाने के लिए की जाने वाली सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. मेडिकल कॉलेज बन जाने पर उज्जैन और आसपास के लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और न ही बड़े शहरों में जाना पड़ेगा.
मेडिकल कॉलेज के लिए सांसद, विधायक सीएम से कई बार मिले
उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि सीएम शिवराज ने उज्जैन में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन किसी वजह से यह काम शुरू नहीं हो सका. मेडिकल कालेज के लिए सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन भी कई बार सीएम से बात कर चुके थे. बुधवार को राजधानी भोपाल में हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने मेडिकल कॉलेज शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मोहन यादव ने उज्जैन के चिकित्सीय क्षेत्र में विकास के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया है.
पहले भी हो चुकी है घोषणा
पिछले वर्ष 19 मई, 2021 को उज्जैन में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कालेज खोले जाने की सालों पुरानी मांग को मंजूरी दी थी. लेकिन अब मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर तेजी से प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि पहले मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए विक्रम विश्व विद्यालय (Vikram University Ujjain) को सौंपने की सहमति बनी थी. विक्रम विश्वविद्यालय, साल-2016 से मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति शासन से मांगता रहा है.
(Medical college for Ujjain)