उज्जैन। प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि भाजपा को कोई टक्कर नहीं दे सकता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का सूर्य अस्ताचल की ओर है.(Narottam Mishra attack on Congress)
गृह मंत्री का कांग्रेस पर वार: महाकाल दर्शन पर पहुंचे गृह मंत्री से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस का 2023 का प्लान है और कमलनाथ तो 77 के हो गए क्या लगता है बीजेपी को टक्कर देने वाला कौन होगा? तो इसके जबाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सूर्य अस्ताचल की ओर है. ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन भाजपा को टक्कर कोई नहीं दे सकता. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की पांच राज्यों में स्थिती सब ने देखी ही है, अब कांग्रेस का सूर्य अस्ताचल की ओर है.
शिवराज ही होंगे अगले सीएम: डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा के अगले सीएम शिवराज ही होंगे, कांग्रेस में परिवारवाद की परंपरा है. उन्होंने कहा कि जब तक परिवारवाद की परंपरा खत्म नहीं होगी, कांग्रेस का कोई भी अध्यक्ष नहीं बन सकता और भाजपा परिवारवाद से कोसों दूर है.
नहीं बख्शे जांएगे आतंकी: इसी के साथ प्रदेश में लगातार पकड़ा रहे संदिग्ध आतंकियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में किसी भी आतंकी को पनपने नहीं देंगे चाहे जागृत हो या स्लीपर हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं, इसी कड़ी में गुरुवार सुबह बाबा के धाम प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह से बाबा महाकाल के दर्शन किए, इतना ही नहीं गृह मंत्री ने करीब एक घंटे का समय मंदिर में ही बिताया. नरोत्तम मिश्रा भस्म आरती के बाद होने वाली आरती में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने बाबा से देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. उनका कहना है कि सब सुखी हो समृद्ध हो, निरोग हो मैं हमेशा महाकाल के दर्शन के लिए आता रहता हूं. दर्शन कर डॉ. मिश्रा मंदिर के महंत विनीत गिरी महाराज से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे.