उज्जैन। थाना माधव नगर क्षेत्र के फ्रीगंज में कोरोना कर्फ्यू के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो तमाशबीन खड़ी भीड़ से अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगा रहा है. उज्जैन शहर में एक ओर पुलिस कोरोना कर्फ्यू के चलते दुकान बंद करवाने में व्यस्त थी, वहीं दूसरी ओर पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी.
कर्फ्यू में निकाली पुरानी रंजिश, युवक को गोली मारी
गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. गोलीबारी में घायल हुए युवक बाइक से जान बचाकर भागा. भागते हुए वह आगर रोड स्थित दरगाह के सामने जागीरा माधव नगर अस्पताल के सामने पहुंचा. APM चेंबर के सामने लोकेश को आयुष और बच्चा ने पिस्टल से गोली मार दी. गोली लोकेश के पेट में लगी. घटना के समय लोकेश फ्रीगंज में बाइक पर बैठ हुआ था. गोली लगते ही लोकेश बाइक लेकर जीरो पॉइंट से होते हुए दरगाह मंडी चौराहे पर जा पहुंचा. जहां वो अचेत होकर सड़क पर जा गिरा. युवक को गिरते देख मौके पर भीड़ लग गई.
मदद के लिए गुहार लगाता रहा जख्मी युवक
गोली लगने से घायल युवक का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें घायल लोकेश सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है. आसपास की भीड़ वीडियो बनाने में मशगूल थी. घायल लोकेश भीड़ से अस्पताल ले जाने की गुहार लगाता रहा. लेकिन लोग उससे उसकी कहानी सुनने में लगे रहे. किसी ने उसकी मदद नहीं की. वो अपने पैरों से इशारे कर बता रहा था, कि गोली कहां लगी है. जैसे-तैसे पुलिस पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां उसका इलाज जारी है.
लाश पर लाश: गिनती खत्म नहीं होती, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं
पेट में लगी गोलीमाधव नगर अस्पताल के सामने गोलियों की आवाज से अफरा तफरी मच गई थी. बताया जा रहा है कि आयुष के साथ उसका एक साथी और था. जो उसके साथ भाग निकला. घायल लोकेश के साथ भी एक युवक था. गोली चलते ही वो भी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. सूचना मिलते ही मौके पर माधव नगर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों और घायल के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. इस कारण आरोपियों ने युवक पर गोली चला दी. आरोपियों ने दो फायर किए थे. जिसमें से एक गोली युवक के पेट में लगी. दो अन्य गाड़ियों में आरोपी आयुष के साथी भी आए थे. उनके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.