उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय शासन ने नए कुलसचिव की नियुक्ति कर दी है. उच्च शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में डॉ प्रशांत पुराणिक को आगामी आदेश तक विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव का प्रभार सौंपा है. डॉ पुराणिक आज गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे. विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे और हाल ही में शासन द्वारा पदस्थ किए गए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक के पास महा ऋषि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रभार भी रहेगा.
बुधवार को शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉक्टर पुराणिक को विक्रम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक व महा ऋषि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव के साथ विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव का प्रवाह अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सौंपा गया है. डॉ पुराणिक गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे.
डॉ यूएन शुक्ला के निधन के बाद मिला प्रभार
शासन द्वारा नियुक्त पूर्व कुलसचिव डॉ यूएन शुक्ला के निधन के बाद विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डीके बग्गा को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया था. अब डॉक्टर प्रशांत पुराणिक के आदेश होने के बाद डॉक्टर बग्गा विक्रम विश्वविद्यालय के अकादमिक स्टोर व अन्य विभाग के उप सचिव पद पर बने रहेंगे.
कैलाश बोले मैदा बच्चों के लिए जहर, विधायक बेटे ने बंटवा दिए 30 हजार केक
कुलपति व कुलसचिव के पास दो-दो विश्वविद्यालयों का प्रभार
पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव के पास दो-दो विश्वविद्यालयों का प्रभार रहेगा. संभवत यह पहली बार होगा कि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे और हाल ही में शासन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय में पदस्थ किए गए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक के पास महा ऋषि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रभाव रहेगा.
गौरतलब है कि संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति होने तक डॉक्टर पांडे को कुलपति का प्रवाह पूर्व से दिया गया है. वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय में डॉक्टर पुराणिक पूर्व से ही प्रभारी कुलसचिव का दायित्व संभाल रहे हैं.