उज्जैन। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी दलों ने भी ऐड़ी चोटी का जोर लगाना तेज कर दिया है. नगरीय निकाय चुनाव भाजपा-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बने हुए हैं. राजनीतिक चालें तो चली जा रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा आस भगवान (Mahakaleshwar Temple) महाकाल से है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. वे महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे, इस दौरान सीएम जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.
भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट: बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी किस्मत आजमाने के लिए उज्जैन में दमखम लगा रही. 22 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन दौरे पर थे. उन्होंने शहीद पार्क पर जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 28 जून को पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने उज्जैन आए थे. वहीं, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 7 दिन बाद यानि आज बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर उज्जैन आ रहे हैं. यहां भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे और जनता का आशीर्वाद लेंगे.
ऐसा रहेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 जून को दोपहर एक बजे उज्जैन पहुचेंगे. सीएम अलग-अलग जगह 5 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे किशनपुरा मक्सी रोड बालाजी मंदिर पर, दोपहर 1.30 बजे दाल मिल चौराहा पर, दोपहर 2 बजे गणेश चौराहा भैरूनाला पर, दोपहर 2:30 बजे बजे दानी गेट पर और दोपहर 3 बजे कुम्हार मोहल्ला जयसिंह पूरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सियासी गलियारों में चर्चा: 22 जून को उज्जैन में शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले भगवान महाकाल की पूजन अर्चन की थी. इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए जनआशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी. महाकाल मंदिर के बाहर चौराहे से मुख्यमंत्री रैली के रूप में शहीद पार्क पहुंचे थे. जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया था. मुख्यमंत्री का दूसरी बार उज्जैन पहुंचकर निकाय चुनाव के लिए प्रचार करना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.(CM Shivraj visit Ujjain) (MP councilor election 2022) (MP Local Body Election) (CM Shivraj will hold public meetings in Ujjain)