उज्जैन। नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि पूरी क्लास में एक शिक्षक द्वारा उसे जानबूझकर टारगेट किया जाता था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है.
मामला उज्जैन के घट्टिया में संचालित नवोदय विद्यालय का है. जहां 11वीं के छात्र ने जहर खा लिया. हालांकि, समय रहते छात्र को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे उसकी जान बच गई. छात्र का आरोप है कि उसे पूरी क्लास में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है.
छात्र का कहना है कि इसके बाद उसने शिक्षक की उसके बड़े भाई से भी बात कराई थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना. इसके बाद जब पिता से बात कराने का प्रयास किया तो उन्होंने बात नहीं की. इसी से दुखी होकर उसने जान देने का निर्णय लिया था. अब इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.