सतना। खरगोन में हुई घटना पर ट्वीट करने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दिग्विजय सिंह के खिलाफ सतना की सड़कों पर आक्रोश नजर आया. यहां भाजयुमो (Bjym) ने सोशल मीडिया के जरिए अराजकता एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.
अफवाह फैलाले का आरोप: जिलाध्यक्ष सौभाग्य केशरी के मुताबिक दिग्विजय सिंह अफवाह फैला रहे हैं. अफवाह से प्रदेश का वातावरण खराब हो रहा है. दिग्विजय सिंह अपने ट्वीट से निर्दोष लोगों पर भी कार्रवाई कराना चाहते हैं, भाजयुमो उन्हें कामयाब नहीं होने देगा.