सतना/सीहोर/शहडोल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. तापमान गिरने और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ सतना जिले में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आंधी तूफान के चलते तीन लोगों की मौत की खबर है. जबकि 4 पांच लोग गंभीर हैं. प्रदेश में रविवार से प्री मानसून (pre monsoon rain in mp) गतिविधियां शुरू हो गई हैं. शहडोल जिले में दोपहर बाद ही अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी तूफान के साथ झमाझम बरसात हुई.
उमरिया सहित कई जिलों में हुई बारिश: रविवार को उमरिया समेत कुछ जिलों में बारिश हुई थी. वहीं, राजधानी भोपाल में भी सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. बादलों की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. लेकिन इसके साथ ही उमस ने भी लोगों को खासा परेशान किया. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि एक-दो दिनों में सीहोर में बारिश की उम्मीद है. वहीं, 25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो रही है.
सतना में तेज आंधी तूफान ने मचाई तबाही: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. जिले में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. अमरपाटन विधानसभा के धतुआ ग्राम में तेज हवाओं और बारिश के चलते पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में दो बच्चियां आ गईं. उनकी दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भैया खाना इलाके की है. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई.
शहडोल में आंधी के साथ झमाझम बरसात: प्रदेश में नौतपा से पहले मौसम का मिजाज बदलने लगा है. शहडोल जिले में हुई बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल गई. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी की माने तो 24 और 25 मई को भी बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस आंधी और तूफान की वजह से आम की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है और आम की खेती करने वाले किसान थोड़े दुखी जरूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियां बढ़ेगी. इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. उज्जैन, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम में प्री-मानसून बारिश के आसार हैं. इन शहरों में अभी से लक्षण दिखने लगे हैं.
चार बड़े शहरों का तापमान: सोमवार दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 38 डिग्री, जबलपुर का 37 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रविवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
अगले 3-4 दिनों में तापमान में आएगी गिरावट: मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को रीवा और उमरिया में 2 मिमी बारिश हुई है. अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आएगी. इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. 25 मई से दो जून तक प्रदेश में नौतपा भी रहेगा. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन चुका है. वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान तक आ चुका है, जिसका प्रभाव देश पर पड़ना शुरू हो गया है. इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.
(MP Weather Report) (Pre monsoon rain in MP) (MP weather update) (Three died due to storm in satna)