सतना। लॉकडाउन के दौरान लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा समेत आठ लोगों पर FIR दर्ज की गई है. सिद्धार्थ कुशवाहा पर नई बस्ती इलाके में राशन की मांग कर रहे मजदूरों को प्रशासन के खिलाफ भड़काने और उनके साथ धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने के आरोप लगे हैं. हालांकि मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दरअसल मंगलवार को नई बस्ती इलाके में सैकड़ों लोग राशन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे. जिसके चलते सतना विधायक उन्हीं के साथ धरने पर बैठ गए. जबकि पूरे जिले में धारा 144 लगी हुई है. विधायक के अलावा पप्पू साहू, केएल सरल, राजू उर्फ राजमणि, राजकुमार, ध्रूव कुमार तिवारी, नंद कुमार वर्मा, सनत गुप्ता इन लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
वहीं मामले में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन रोज करीब 12 हजार लोगों का खाना तैयार कर रहा है. करीब इतना ही भोजन सामाजिक संस्थाएं भी तैयार कर रहीं हैं. ऐसे में इस शहर में इस तरह का माहौल सही नहीं है. इन परिस्थितियों में राजनीति करना सही नहीं है.