ETV Bharat / city

Satna MP Crime प्रेमप्रसंग में बाधक बने बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए देवर व भाभी ने रची खौफनाक साजिश

एक युवक के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. इसमें उसका बड़ा भाई रोड़ा बन रहा था. बड़े बाई को रास्ते से हटाने के लिए छोटे भाई ने भाभी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची. अपने भाई को भाभी के साथ मिलकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी मृतक के छोटे भाई और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. Elder brother murder satna MP, love affair sister in law, Both arrest sent jail

Elder brother murder satna MP
भाभी से प्रेमप्रसंग बड़े भाई की हत्या
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:52 PM IST

सतना। सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के बिहर पुरवा ग्राम में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां छोटे भाई ने अपने भाभी से प्रेमप्रसंग के चलते बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना में पति की हत्या में पत्नी ने भी देवर का साथ दिया. पुलिस के मुताबिक छोटे भाई धीरज लोध उम्र 26 वर्ष का अपनी भाभी गायत्री लोध उर्फ रानी 28 वर्ष से अवैध संबंध हैं. काफी समय से दोनों एक- दूसरे से प्यार में डूबे हुए थे.

भाभी से प्रेमप्रसंग बड़े भाई की हत्या

बड़े भाई की समझाइश नागवार लगी : दोनों के संबंध में बड़ा भाई राजोल लोध उम्र 30 वर्ष रोड़ा बन रहा था. इसको लेकर बड़े भाई राजोल ने छोटे भाई को कई बार समझाइश भी दी, लेकिन छोटे भाई धीरज को बड़े भाई की बात नागवार गुजरी. इसके बाद छोटे भाई धीरज ने बड़े राजोल को रास्ते से हटाने की ठान ली और भाभी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की देर रात घर मे ही रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी.

दो बच्चों की मां से अवैध संबंध बनाए, महिला ने साथ रहने का दबाव बनाया तो हत्या कर दी, आरोपी युवक गिरप्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा : घटना की जानकारी लगते ही मृतक के चाचा ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल से भाग रहे आरोपी एवं उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. ASP सतना सुरेंद्र कुमार जैन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. Elder brother murder satna MP, love affair sister in law, Both arrest sent jail

सतना। सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के बिहर पुरवा ग्राम में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां छोटे भाई ने अपने भाभी से प्रेमप्रसंग के चलते बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना में पति की हत्या में पत्नी ने भी देवर का साथ दिया. पुलिस के मुताबिक छोटे भाई धीरज लोध उम्र 26 वर्ष का अपनी भाभी गायत्री लोध उर्फ रानी 28 वर्ष से अवैध संबंध हैं. काफी समय से दोनों एक- दूसरे से प्यार में डूबे हुए थे.

भाभी से प्रेमप्रसंग बड़े भाई की हत्या

बड़े भाई की समझाइश नागवार लगी : दोनों के संबंध में बड़ा भाई राजोल लोध उम्र 30 वर्ष रोड़ा बन रहा था. इसको लेकर बड़े भाई राजोल ने छोटे भाई को कई बार समझाइश भी दी, लेकिन छोटे भाई धीरज को बड़े भाई की बात नागवार गुजरी. इसके बाद छोटे भाई धीरज ने बड़े राजोल को रास्ते से हटाने की ठान ली और भाभी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की देर रात घर मे ही रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी.

दो बच्चों की मां से अवैध संबंध बनाए, महिला ने साथ रहने का दबाव बनाया तो हत्या कर दी, आरोपी युवक गिरप्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा : घटना की जानकारी लगते ही मृतक के चाचा ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल से भाग रहे आरोपी एवं उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. ASP सतना सुरेंद्र कुमार जैन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. Elder brother murder satna MP, love affair sister in law, Both arrest sent jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.