सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. बुधवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोठी में चुनावी सभा की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहीं. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिमा बागरी भावुक हो गईं, और भरे मंच में उनकी आंखों से आंसू छलक उठे.
मंच से छलके BJP प्रत्याशी के आंसू
उपचुनाव के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कोठी कस्बे में पहुंचे. यहां आयोजित चुनावी सभा में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री, विधायक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कोठी कस्बे के चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के भरे मंच में आंसू छलक गए.
प्रचार के आखिरी दिन पायलट ने भरी 'उड़ान', पूछा- महंगाई पर बीजेपी चुप क्यों
अपने आंसू पोंछते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आज मैं बहुत खुश भी हूं और मन भरा भी है, परिस्थितियां विषम भी है क्योंकि विपक्ष द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. विपक्ष मेरी अग्नि परीक्षा लेने में तुला हुआ है, विपक्ष ओछी मानसिकता का परिचय दे रहा, समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूं आपका स्नेह सहयोग मुझे ताकत देता है.