सागर। शुक्रवार देर रात कटनी-बीना रेल खंड के सागर - बीना मार्ग पर सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास अंडरब्रिज की (bridge collapse in sagar) मिट्टी धंसने से हुए हादसे में दो रेलकर्मियों की मौत और दो मजदूर घायल हो गए हैं. हादसे में घायल मजदूर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, तीसरी लाइन में अंडर ब्रिज का काम चल रहा था. तभी ब्रिज की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें दो रेल कर्मियों और काम कर रहे दो मजदूर दब गए.
क्या है मामला
अंडर ब्रिज की दीवार गिरने से हुए हादसे की जानकारी देते हुए घायल मजदूर दीपक ने बताया है कि, हम लोग अंडर ब्रिज में काम कर रहे थे, तभी अचानक अंडर ब्रिज की दीवार भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में हम 4 लोग दब गए थे, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और हम 2 लोग घायल हुए हैं.
कुछ देर पहले ही गुजरी थी ट्रेन
दीपक ने बताया कि, घटना के कुछ देर पहले ही जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस सुमरेरी स्टेशन से होकर गुजरी थी. अगर हादसे के समय कोई ट्रेन गुजर रही होती, तो हादसा और बड़ा रूप ले सकता था. इस हादसे में रेल पथ निरीक्षक आर एस मीणा और सुपरवाइजर सुखराम की मौत हो गई है. वहीं देवेंद्र और दीपक घायल हैं, जिनका खुरई अस्पताल में इलाज चल रहा है.