सागर। जिले में कोरोना वायरस से कुल पांच लोग संक्रमित थे, जिनका इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में चल रहा है. जिनमें से एक पहला संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गया है, वहीं सोमवार को दूसरे मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद जिले में अब मरीजों की संख्या तीन रह गई है, जिनका इलाज जारी है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार मरीजों की स्थिति में सुधार है.
जिले में अब तक पांच मरीजों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जिनमें से दोनों युवकों को छुट्टी मिल चुकी है, जबकि अब केवल 3 महिलाएं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं. दूसरे संक्रमित मरीज को 18 अप्रैल को बीएमसी में भर्ती किया गया था. जिसके बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उक्त मरीज पहले मरीज का दोस्त है जो उसके संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ था. अस्पताल से डिस्चार्ज करते हुऐ सभी डॉक्टर्स की टीम ने रेड कार्पेट बिछाकर उसे तालियों और शुभकामनाओं के साथ अस्पताल से विदाई दी.
वहीं युवक ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने की अपील की. दो मरीजों के स्वस्थ होने पर डॉक्टर्स ने उम्मीद जताई कि अन्य 3 मरीज भी जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट सकेंगे.