सागर(Sagar)। जिले के नरयावली थाना के सेमरा लहरिया गांव में पिछले शुक्रवार को एक युवक को जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आया था. इस घटना में युवक की मौत हो गई थी. मौत से पहले पुलिस को दिए बयान में युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के परिजनों पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था. इस मामले में युवक की प्रेमिका भी झुलस गई थी, और उसके भी पुलिस द्वारा बयान लिए गए थे. लेकिन प्रेमिका के बयानों से इस घटना की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है.
प्रेमिका ने कहा, 'शादी के पहले उसकी युवक से बातचीत होती थी, लेकिन शादी के बाद उसने मिलना जुलना बंद कर दिया था. हादसे के दिन युवक रात में अपने ऊपर केरोसिन डालकर मेरे घर आया था और मेरे ऊपर केरोसिन डालकर मुझे अपने साथ जलाने की कोशिश की थी. मेरे कपड़ों में आग लगते ही मैं अपने आप को बचाने की कोशिश में जुट गई और युवक अपने आप को आग लगाकर भाग गया'.
क्या है पूरा मामला ?
जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव में 17 सितंबर को एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई थी. राहुल यादव नाम का युवक गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अपनी प्रेमिका के घर के बाहर गंभीर रूप से जली हुई हालत में मिला था. उसके परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत होने के कारण पुलिस द्वारा युवक की मृत्यु से पहले बयान दर्ज किए गए थे. जिसमें उसने बताया था कि राहुल को उसकी प्रेमिका ने घर पर मिलने बुलाया था. जब वह प्रेमिका के घर पहुंचा, तो उसके पिता और घर के लोगों ने मिलकर उसे बांधकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था. इस मामले में प्रेमिका भी झुलसी हुई पाई गई थी.
प्रेमिका के बयान से आई नई कहानी सामने
मामले में मृत युवक की प्रेमिका भी झुलस गई थी. जिसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था और मृत्यु पूर्व उसके कथन लिए गए थे. प्रेमिका के बयान दर्ज होने के बाद नया मोड़ आ गया है. शादीशुदा प्रेमिका ने कहना है कि मेरी शादी के पहले राहुल मुझे परेशान करता था और मेरे पीछे पड़ा रहता था. लेकिन पिता और भाइयों द्वारा उसे समझाइश दी गई थी. उसके बाद भी वह मेरा पीछा करता रहा. लेकिन मेरी शादी होने के बाद वह हाथ धोकर पीछे पड़ गया और तरह-तरह की धमकियां देता था. कई बार राहुल ने मिलने के लिए दबाव भी बनाया था. गुरुवार को राहुल ने धमकाते हुए मिलने के लिए बोला, लेकिन मैं मिलने नहीं गई. मैं देर रात बाथरूम जाने के लिए निकली, तो राहुल मेरे घर में घुस आया. राहुल खुद अपने ऊपर पहले से केरोसिन डाला था और मेरे ऊपर केरोसिन डालकर उसने मुझे आग लगा दी. मैंने चिल्लाते हुए अपने पापा और भाइयों को बुलाया और आग बुझाई. लेकिन इस बीच राहुल ने खुद को आग लगा दी और भाग गया. इस मामले में परिजनों की कोई गलती नहीं है और ना ही उन्होंने राहुल को आग लगाई है.
Online Game के जाल में फंस रहे बच्चे, अपना रहे हैं अपराध का रास्ता
युवती के परिजनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में सागर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात डायल-100 को सूचना मिली थी कि सेमरा लहरिया गांव के शर्मा परिवार के परिसर में राहुल नाम का युवक जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. फिर सूचना मिली की शर्मा परिवार की लड़की भी आग से झुलस गई है और उसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में लड़के राहुल ने मृत्यु से पहले बयान दिए हैं और लड़की के पिता सहित चार लोगों पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.
राहुल के बयान के आधार पर चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में लड़की ने बयान दिए हैं कि युवक खुद तेल डालकर आया था और मेरे ऊपर तेल डालकर मुझे जलाने की कोशिश की थी. मामला काफी पेचीदा है, पुलिस विवेचना कर रही है.