सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्षेत्र में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर सियासत शुरू हो गई है. मामले में राजनीतिक रंजिश निकालने के आरोप लग रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी की राहतगढ़ तहसील में नेशनल हाईवे 86 पर कई अवैध निर्माण ढहाए थे.
राजस्व मंत्री के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पर उठे सवाल
आज सागर जिले की राहतगढ़ तहसील में राजस्व विभाग नेअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नेशनल हाईवे 86 पर बिचपुरी गांव में रहवासी पट्टे की जमीन पर चल रहे एक ढाबे को जमींदोज कर दिया. राहतगढ़ SDM, तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढाबे को ढहा दिया. ढाबा संचालक का आरोप है कि ये राजनीतिक बदले की कार्रवाई है.
दूसरे लोग भी रहवासी पट्टों का कर रहे हैं व्यावसायिक उपयोग
राजस्व विभाग का कहना है कि इस जमीन पर रहवासी पट्टा लिया गया था. इस जमीन का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता . इसलिए ये गैरकानूनी था. ढाबा संचालक का कहना है कि इस इलाके में ऐसे करीब डेढ़ सौ पट्टे हैं ,जो रहवासी हैं. उनका भी व्यावसयिक उपयोग हो रहा है. बाकी लोगों पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया.
पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों के अवैध आशियाने किये गए जमींदोज
अतिक्रमण हटाओ मुहिम सवालों के घेरे में
सरकार पूरे प्रदेश में अतिक्रमण माफिया पर 'डंडा' चला रही है. इन कार्रवाइयों पर राजनीतिक बदला निकालने के आरोप भी लग रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि अतिक्रमण और माफिया के नाम पर भाजपा सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है.