ETV Bharat / city

सुरखी और डबरा विधानसभा ने हमेशा दिए हैं चौंकाने वाले परिणाम, यहां दल नहीं चेहरे का चमकता है सिक्का - Madhya Pradesh by-election 2020

इन दिनों सुरखी और डबरा विधानसभा खूब सुर्खियां बटोर रही है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी के टिकट पर सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और इमरती देवी मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से सुरखी में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं पारुल साहू और डबरा से सुरेश राजे चुनाव मैदान में हैं. जाने क्या रहा है इन सीटों पर चुनावी इतिहास कब कौन जीता और कब किसको मिली मात.

Electoral history of Surkhi and Dabra constituency
सुरखी और डबरा चुनावी गणित
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कई ऐसे तथ्य हैं जो राजनीतिक दलों को प्रभावित करते हैं. साथ ही यहां के सियासी समीकरण और परिणाम लोगों को चौकाते भी हैं. इन दिनों सुरखी और डबरा विधानसभा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों ही सीटों पर बीजेपी के टिकट पर सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और इमरती देवी मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से सुरखी में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं पारुल साहू और डबरा से सुरेश राजे चुनाव मैदान में हैं. सुरखी और डबरा विधानसभा के इतिहास पर नजर डालें तो यहां दलों को ही नहीं बल्कि शख्सियत को वोटर महत्व देते हैं. इन सीटों का मिजाज हमेशा चौंकाने वाला रहा है. परिसीमन और आरक्षण के चलते भी इन सीटों के गणित में खासा बदलाव देखने को मिला है.

सुरखी और डबरा ने हमेशा दिए हैं चौकाने वाले परिणाम

क्या है राजनीतिक जानकारों की राय

सुरखी और डबरा की सियासत को नजदीक से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त दुबे बताते हैं कि ये सीटें हवा के साथ बहने वाली सीटें नहीं हैं. यहां की जनता पर्टीवादी नहीं बल्की व्यक्तिवादी है, यहां लोग आपसी संबंध के हिसाब से वोट करते हैं. डबरा से इमरती देवी के सामने कोई टक्कर का उम्मीदवार न देकर कांग्रेस ने बीजेपी को मौका दिया, वहीं सुरखी में मुकाबला टक्कर का है.

कांग्रेस को जीत का भरोसा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की माने तो इस बार उपचुनाव की स्थिति पूरी तरह अलग है. पिछली बार भी दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में आई थी. इस बार तो सिंधिया समर्थक मंत्रियों और सिंधिया की खुद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, जिनसे जनता परेशान हो गई है. सलूजा का दावा है कि कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में जीतेगी और दोनों मंत्रियों की हार होगी.

बीजेपी को कार्यकर्ताओं से उम्मीद

भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी भाजपा की संगठन क्षमता और कार्यकर्ताओं के श्रम पर आश्वस्त हैं. उनका मानना है कि जनता कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के किए गए छल कपट का हिसाब इस चुनाव में करेगी और बीजेपी केवल डबरा और सुरखी ही नहीं बल्कि पूरी 28 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश की सरकार को सशक्त करेगी.

अबकी बारी बमोरी की जनता किसको देगी जिम्मेदारी ? दिलचस्प उपचुनाव में प्रत्याशी वहीं, लेकिन पार्टी नई

डबरा का इतिहास और अंकगणित

'आइटम' वाले बयान और सिंधिया के खास समर्थक के मैदान में होने के कारण खबरों में आई डबरा सीट की बात करें तो पिछले तीन चुनावों में यहां इमरती देवी ही विजय हासिल करती आई हैं. ये सीट 2008 तक अनारक्षित थी, लेकिन परिसीमन के बाद यहां का गणित बदला और डबरा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई, तभी से यहां कांग्रेस का दबदबा बढ़ गया, और इमरती देवी यहां से जीत हासिल की. 1962 से लेकर अभी तक के चुनाव परिणाम पर नजर डालें, तो डबरा की जनता दोनों दलों को बराबरी से मौका देती आई है. 1980 में भाजपा के अस्तित्व में आने के पहले भी संघ समर्थक पार्टियां यहां से जीत हासिल करती रही हैं.

History of Dabra
डबरा का इतिहास

इस तरह से डबरा में 1962 से लेकर 2018 तक 6 बार कांग्रेस तो 6 बार संघ समर्थित पार्टियों ने परचम लहराया. वहीं एक बार अपवाद के तौर पर 1993 में बीएसपी के जवाहर सिंह रावत यहां से विधायक रहे.

सुरखी का इतिहास और अंकगणित

सुरखी विधानसभा की बात करें तो यहां का मिजाज भी अनूठा है, यहां के लोगों की प्राथमिक सूची में लोकल कंडिडेट ही होते हैं. 1993 से पहले सुरखी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 1993 के बाद यहां की परिस्थितियां बदल गई और बीजेपी से भूपेंद्र सिंह 1993 और फिर 1998 में लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए. यहां की खास बात यह रही की प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार बनीं, उसका विधायक यहां नहीं बैठ पाया. हलांकि 2013 में पारुल साहू और 2018 में गोविंद सिंह ने यह तिलिस्म तोड़ दिया.

History of Surkhi
सुरखी का इतिहास

1993 से लेकर सुरखी के अभी तक के चुनाव परिणाम

डबरा और सुरखी की जनता जनता दोनों ही मुख्य दलों को अब तक बराबरी का मौका देती आई है, लेकिन इस बार का चुनावी गणित थोड़ा अलग है. सुरखी में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में आए गोविंद सिंह के सामने बीजेपी से बागी हुई पारुल साहू है, तो डबरा में चुनाव लड़ रही इमरती देवी और सुरेश राजे आपस में समधी समधन हैं. दोनों ही परिस्थितियां यहां के मुकाबले को टक्कर का बना देती हैं. अब चुनाव परिणाम ही बताएंगे की इस बार जनता ने क्या फैसला किया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कई ऐसे तथ्य हैं जो राजनीतिक दलों को प्रभावित करते हैं. साथ ही यहां के सियासी समीकरण और परिणाम लोगों को चौकाते भी हैं. इन दिनों सुरखी और डबरा विधानसभा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों ही सीटों पर बीजेपी के टिकट पर सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और इमरती देवी मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से सुरखी में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं पारुल साहू और डबरा से सुरेश राजे चुनाव मैदान में हैं. सुरखी और डबरा विधानसभा के इतिहास पर नजर डालें तो यहां दलों को ही नहीं बल्कि शख्सियत को वोटर महत्व देते हैं. इन सीटों का मिजाज हमेशा चौंकाने वाला रहा है. परिसीमन और आरक्षण के चलते भी इन सीटों के गणित में खासा बदलाव देखने को मिला है.

सुरखी और डबरा ने हमेशा दिए हैं चौकाने वाले परिणाम

क्या है राजनीतिक जानकारों की राय

सुरखी और डबरा की सियासत को नजदीक से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त दुबे बताते हैं कि ये सीटें हवा के साथ बहने वाली सीटें नहीं हैं. यहां की जनता पर्टीवादी नहीं बल्की व्यक्तिवादी है, यहां लोग आपसी संबंध के हिसाब से वोट करते हैं. डबरा से इमरती देवी के सामने कोई टक्कर का उम्मीदवार न देकर कांग्रेस ने बीजेपी को मौका दिया, वहीं सुरखी में मुकाबला टक्कर का है.

कांग्रेस को जीत का भरोसा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की माने तो इस बार उपचुनाव की स्थिति पूरी तरह अलग है. पिछली बार भी दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में आई थी. इस बार तो सिंधिया समर्थक मंत्रियों और सिंधिया की खुद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, जिनसे जनता परेशान हो गई है. सलूजा का दावा है कि कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में जीतेगी और दोनों मंत्रियों की हार होगी.

बीजेपी को कार्यकर्ताओं से उम्मीद

भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी भाजपा की संगठन क्षमता और कार्यकर्ताओं के श्रम पर आश्वस्त हैं. उनका मानना है कि जनता कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के किए गए छल कपट का हिसाब इस चुनाव में करेगी और बीजेपी केवल डबरा और सुरखी ही नहीं बल्कि पूरी 28 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश की सरकार को सशक्त करेगी.

अबकी बारी बमोरी की जनता किसको देगी जिम्मेदारी ? दिलचस्प उपचुनाव में प्रत्याशी वहीं, लेकिन पार्टी नई

डबरा का इतिहास और अंकगणित

'आइटम' वाले बयान और सिंधिया के खास समर्थक के मैदान में होने के कारण खबरों में आई डबरा सीट की बात करें तो पिछले तीन चुनावों में यहां इमरती देवी ही विजय हासिल करती आई हैं. ये सीट 2008 तक अनारक्षित थी, लेकिन परिसीमन के बाद यहां का गणित बदला और डबरा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई, तभी से यहां कांग्रेस का दबदबा बढ़ गया, और इमरती देवी यहां से जीत हासिल की. 1962 से लेकर अभी तक के चुनाव परिणाम पर नजर डालें, तो डबरा की जनता दोनों दलों को बराबरी से मौका देती आई है. 1980 में भाजपा के अस्तित्व में आने के पहले भी संघ समर्थक पार्टियां यहां से जीत हासिल करती रही हैं.

History of Dabra
डबरा का इतिहास

इस तरह से डबरा में 1962 से लेकर 2018 तक 6 बार कांग्रेस तो 6 बार संघ समर्थित पार्टियों ने परचम लहराया. वहीं एक बार अपवाद के तौर पर 1993 में बीएसपी के जवाहर सिंह रावत यहां से विधायक रहे.

सुरखी का इतिहास और अंकगणित

सुरखी विधानसभा की बात करें तो यहां का मिजाज भी अनूठा है, यहां के लोगों की प्राथमिक सूची में लोकल कंडिडेट ही होते हैं. 1993 से पहले सुरखी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 1993 के बाद यहां की परिस्थितियां बदल गई और बीजेपी से भूपेंद्र सिंह 1993 और फिर 1998 में लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए. यहां की खास बात यह रही की प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार बनीं, उसका विधायक यहां नहीं बैठ पाया. हलांकि 2013 में पारुल साहू और 2018 में गोविंद सिंह ने यह तिलिस्म तोड़ दिया.

History of Surkhi
सुरखी का इतिहास

1993 से लेकर सुरखी के अभी तक के चुनाव परिणाम

डबरा और सुरखी की जनता जनता दोनों ही मुख्य दलों को अब तक बराबरी का मौका देती आई है, लेकिन इस बार का चुनावी गणित थोड़ा अलग है. सुरखी में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में आए गोविंद सिंह के सामने बीजेपी से बागी हुई पारुल साहू है, तो डबरा में चुनाव लड़ रही इमरती देवी और सुरेश राजे आपस में समधी समधन हैं. दोनों ही परिस्थितियां यहां के मुकाबले को टक्कर का बना देती हैं. अब चुनाव परिणाम ही बताएंगे की इस बार जनता ने क्या फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.