ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav Sagar: हारे हुए प्रत्याशी ने निकाला जुलूस, वोटरों को फूल माला पहनाकर किया स्वागत - sagar urban body election result

मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव (MP Nikay Chunav 2022) के पहले फेज के लिए वोटिंग 6 जुलाई को हुई थी. इसका रिजल्ट 17 जुलाई को आया. यहां के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में हारे हुए प्रत्याशी ने जब जुलूस निकाला तो सब हैरान रह गए. (Sagar urban body elections) (MP Nikay Chunav Sagar)

MP Nikay Chunav Sagar
सागर हारे हुए प्रत्याशी का जुलूस
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:33 AM IST

सागर। चुनाव जीतने के बाद आपने तो विजय जुलूस काफी देखे होंगे, लेकिन कोई प्रत्याशी अगर चुनाव में हार जाए इसके बाद जुलूस निकाले तो अचरज होता है. (MP Nikay Chunav Result) मध्यप्रदेश के सागर जिले से कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया है. (Sagar Urban Body Elections) यहां के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में हारे हुए प्रत्याशी ने जुलूस निकालकर ना सिर्फ मतदाताओं का आभार माना, बल्कि फूल-माला पहनाकर स्वागत भी किया.

सागर हारे हुए प्रत्याशी का जुलूस

मतदाताओं को पहनाया फूल-माला: नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 17 जुलाई को सामने आए. इस परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीत मिली. 48 में से 40 वार्डों पर भाजपा अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही, लेकिन गुरु गोविंद सिंह वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सपना अहिरवार कांग्रेस के प्रत्याशी शशि जाटव से कुछ ही मतों के अंतर से हार गईं. (MP Nikay Chunav Result) कांग्रेस प्रत्याशी को 1,692 वोट हासिल हुए तो वहीं भाजपा की सपना अहिरवार को 1,598 वोट मिले. इस तरह सपना अहिरवार 54 वोटों से चुनाव हार गईं. हार के बाद सपना अहिरवार के पति भूपेंद्र अहिरवार ने अपने वार्ड में जुलूस निकाला और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं को फूल माला पहनाई.

MP Mayor Election 2022: कमलनाथ ने चली ऐसी चाल कि BJP हो गई बेहाल! जानिए सागर महापौर सीट से जीतने के लिए क्यों लगाना होगा भाजपा को एड़ी चोटी का जोर

वार्ड वासियों को दिया सहयोग का आश्वासन: हारे हुए प्रत्याशी के पति भूपेंद्र अहिरवार ने वार्ड के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनके सहयोग का आभार मानते हुए कहा कि, भले ही वह चुनाव हार गए हैं, लेकिन जनता ने जो आर्शीवाद दिया है वह जीत से कम नहीं है. वार्ड के लोगों की समस्याओं के लिए लगातार सक्रिय रहेंगे. नगर निगम से संबंधित उनके सभी काम कराएंगे.

सागर। चुनाव जीतने के बाद आपने तो विजय जुलूस काफी देखे होंगे, लेकिन कोई प्रत्याशी अगर चुनाव में हार जाए इसके बाद जुलूस निकाले तो अचरज होता है. (MP Nikay Chunav Result) मध्यप्रदेश के सागर जिले से कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया है. (Sagar Urban Body Elections) यहां के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में हारे हुए प्रत्याशी ने जुलूस निकालकर ना सिर्फ मतदाताओं का आभार माना, बल्कि फूल-माला पहनाकर स्वागत भी किया.

सागर हारे हुए प्रत्याशी का जुलूस

मतदाताओं को पहनाया फूल-माला: नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 17 जुलाई को सामने आए. इस परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीत मिली. 48 में से 40 वार्डों पर भाजपा अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही, लेकिन गुरु गोविंद सिंह वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सपना अहिरवार कांग्रेस के प्रत्याशी शशि जाटव से कुछ ही मतों के अंतर से हार गईं. (MP Nikay Chunav Result) कांग्रेस प्रत्याशी को 1,692 वोट हासिल हुए तो वहीं भाजपा की सपना अहिरवार को 1,598 वोट मिले. इस तरह सपना अहिरवार 54 वोटों से चुनाव हार गईं. हार के बाद सपना अहिरवार के पति भूपेंद्र अहिरवार ने अपने वार्ड में जुलूस निकाला और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं को फूल माला पहनाई.

MP Mayor Election 2022: कमलनाथ ने चली ऐसी चाल कि BJP हो गई बेहाल! जानिए सागर महापौर सीट से जीतने के लिए क्यों लगाना होगा भाजपा को एड़ी चोटी का जोर

वार्ड वासियों को दिया सहयोग का आश्वासन: हारे हुए प्रत्याशी के पति भूपेंद्र अहिरवार ने वार्ड के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनके सहयोग का आभार मानते हुए कहा कि, भले ही वह चुनाव हार गए हैं, लेकिन जनता ने जो आर्शीवाद दिया है वह जीत से कम नहीं है. वार्ड के लोगों की समस्याओं के लिए लगातार सक्रिय रहेंगे. नगर निगम से संबंधित उनके सभी काम कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.